जिम्बाब्वे दौरे के बाद अब टीम इंडिया की अगली चुनौती श्रीलंका दौरा होने वाला है. यह बतौर कोच गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट है. राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं. गंभीर को लेकर अब श्रीलंका के दो दिग्गजों ने अपनी टीम को चेतावनी दे दी है. इनमें एंजेलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा का नाम शामिल है. एंजेलो मैथ्यूज का मानना है कि गंभीर किसी को नहीं छोड़ते हैं. वहीं थिसारा परेरा का मानना है कि गंभीर की आक्रामकता जरूरी है.
श्रीलंका को दिग्गजों की चेतावनी
एंजेलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा ने गौतम गंभीर के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है. यह दोनों श्रीलंकाई खिलाड़ी गंभीर को अच्छी तरह से जानते हैं. एंजेलो मैथ्यूज ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बात चीत में कहा,
मैंने भारत और श्रीलंका 2011 विश्व कप फाइनल के दौरान उनके खिलाफ खेला था और मैंने उन्हें आउट किया था. तो यह एक यादगार पल है और मुझे भी लगता है. आप जानते हैं, मैंने इस साल आईपीएल सीजन देखा तो उन्होंने कोच के रूप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने देखा कि कभी-कभी वह आक्रामक होते हैं. मैंने टीवी पर देखा, लेकिन आप जानते हैं और मुझे लगता है कि अगर वह एक अच्छे कोच हैं, तो उनमें कुछ आक्रामकता भी होनी चाहिए, क्योंकि आप जानते हैं कि आप खिलाड़ियों को नियंत्रित नहीं कर सकते.
बता दें कि 27 जुलाई से टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा शुरू होने वाला है. श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.
ये भी पढ़ें: