KKR को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं गौतम गंभीर, ईडन गार्डन्स के मैदान पर किया गया फेवरवेल शूट

KKR को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं गौतम गंभीर, ईडन गार्डन्स के मैदान पर किया गया फेवरवेल शूट
इवेंट में गौतम गंभीर, ईडन गार्डन्स स्टेडियम का व्यू

Story Highlights:

गौतम गंभीर कोलकाता पहुंचे थेगंभीर ने यहां अपनी टीम के साथ फेयरवेल वीडियो का शूट किया

कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2024 में चैंपियन बनाने वाले मेंटॉर गौतम गंभीर वापस कोलकाता पहुंच गए हैं. फैंस के लिए हालांकि ये खुशी की खबर नहीं है क्योंकि गंभीर केकेआर से वापस जुड़ने के लिए नहीं गए हैं बल्कि वो टीम को और फैंस को विदा करने की प्लानिंग कर रहे हैं. और इसी के लिए वो कोलकाता पहुंचे हैं जहां ईडन गार्डन स्टेडियम में उनका फेयरवेल शूट हुआ. गंभीर का टीम इंडिया का कोच बनना तय है और वो टीम के साथ एक नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.

गंभीर एक कमाल के लीडर रहे हैं. वो केकेआर को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. साल 2012 में उन्होंने पहली बार केकेआर को चैंपियन बनाया था. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने टीम को दोबारा चैंपियन बनाया. गंभीर सिर्फ एक अच्छे क्रिकेटर नहीं रहे हैं बल्कि उन्होंने अपनी लीडरशिप में कोलकाता की टीम को बदलकर रख दिया. 10 साल के बाद गौतम गंभीर फिर से केकेआर से जुड़े थे और आते ही उन्होंने टीम को चैंपियन बना दिया.

ईडन गार्डन्स पर शूट हुआ फेयरवेल वीडियो


गौतम गंभीर ने टीम इंडिया से जुड़ने से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में फेयरवेल वीडियो शूट किया. गंभीर के लिए ये मैदान बेहद ज्यादा स्पेशल रहा है. केकेआर में रहते हुए उन्होंने इस टीम के लिए कई मैच खेले हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के एक अधिकारी ने टाइम्स नाउ से पुष्टि की है कि शुक्रवार को गौतम गंभीर स्टेडियम के भीतर मौजूद थे. ये बात किसी को नहीं पता थी.

 

गंभीर को लेकर कहा जा रहा है कि वो जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं. गौतम गंभीर से पहले फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण हैं. ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही गंभीर को लेकर ऑफिशियल ऐलान कर सकती है. हालांकि अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

 

ये भी पढ़ें: