पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पुरुष टीम इंडिया के हेड कोच की पोस्ट के लिए इकलौते आवेदक हैं जिन्होंने इस पद के लिए अप्लाई किया है. मंगलवार को इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. वर्तमान में वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप के लिए राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के इस पद को संभाल रहे हैं. ऐसे में टूर्नामेंट के तुरंत बाद ही द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और फिर इस पोस्ट पर गौतम गंभीर आएंगे.
बीसीसीआई ने इस पोस्ट के लिए मई के मध्य से ही ऐप्लिकेशन मंगवाने शुरू कर दिए थे क्योंकि 27 मई आखिरी तारीख थी. गौतम गंभीर को इसलिए भी टीम इंडिया का अगला कोच बनाया जा रहा है क्योंकि गंभीर के मेंटॉरशिप में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल का आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि गंभीर जैसे ही इस पद पर बैठेंगे उन्हें केकेआर की पोजिशन छोड़नी होगी. इससे फ्रेंचाइजी को तो नुकसान होगा लेकिन गंभीर के सामने फिलहाल यही ऑप्शन है.
एडवाइजरी कमिटी लेगी इंटरव्यू
बता दें कि क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी गौतम गंभीर का इंटरव्यू लेगी. इसमें पूर्व क्रिकेटर अशोल मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाईक शामिल होंगी. कमिटी इसलिए भी इंटरव्यू लेगी जिससे नए सेलेक्टर को चुना जा सके जो सलिल अंकोला को रिप्लेस करेंगे. सलिल और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर दोनों ही वेस्ट जोन से आते हैं. ऐसे में अगला सेलेक्टर नॉर्थ जोन का बन सकता है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि हम हेड कोच और सेलेक्टर के लिए इंटरव्यू ले रहे हैं. कमिटी अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेगी और फिर इसके बाद जल्द ही ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा. भारतीय हेड कोच का पहला टास्क जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज होगी जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है.
ये भी पढ़ें: