Gautam Gambhir : भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं. गंभीर के भारत का नया कोच बनने के बाद चारों तरफ चर्चाओं का दौर जारी है और कई खिलाड़ी उन्हें इसके लिए बधाई भी दे रहे हैं. इस पर भारत के लिए साल 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने गौतम गंभीर को बधाई देते हुए बड़ी बात कह दी.
कपिल देव ने क्या कहा ?
कपिल देव ने गौतम गंभीर के कोच बनने पर पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,
अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच हैं तो मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि वह पहले जो भी कुछ हो चुका है उससे बेहतर करेंगे. मैं भारतीय खिलाड़ियों को भी ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली-रोहित शर्मा कब लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ? भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये जवाब