गौतम गंभीर ने बड़े स्कोर की तारीफ करने वालों को खूब सुनाया, अश्विन से बोले- बड़ी पारियां सिर्फ हेडलाइंस बनाती हैं लेकिन...
Advertisement
Advertisement
गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं.
गौतम गंभीर ने केकेआर को आईपीएल में दो बार विजेता बनाया है.
गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सबसे ऊपर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची. साथ ही इस टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा नेट रन रेट के साथ अंतिम-चार में जगह बनाई. गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. वे लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. गंभीर ने अब कहा कि टीम गेम में बड़ी पारियां सिर्फ हेडलाइंस बनाती है. छोटे योगदान ही होते हैं जो जीत दिलाते हैं. उन्होंने कहा कि टीम गेम में सभी खिलाड़ियों की भूमिका होती है तो सबकी तारीफ होना चाहिए. गौतम गंभीर ने आर अश्विन के साथ बातचीत में यह बयान दिया.
रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बाद गंभीर इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. इस बारे में आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल बात करते हुए गंभीर से पूछा कि उन्होंने कोलकाता की कप्तानी करते हुए उसे किस रणनीति से विजेता बनाया. खिलाड़ियों को किस तरह की मोटिवेशन दी. गंभीर ने जवाब दिया,
मेरा एक साधारण सा सिद्धांत है जिसके बारे में मैंने ज्यादा बात नहीं की. टीम गेम में बड़े योगदान केवल हेडलाइंस बनाते हैं. यह छोटे योगदान ही होते हैं जो आपको जीत दिलाते हैं. लेकिन लोग इसे नहीं समझते हैं. लोग हेडलाइंस को लेकर पागल हैं, आंकड़ों को लेकर पागल हैं. नंबर्स उनके दिमाग में घर कर चुके हैं. चार ओवर में 13 रन का स्पैल मैच बदलता है, 10 ओवर में 20 रन का स्पैल ऐसा करता है. मुझे याद है हम लोग आपके (सीएसके) खिलाफ खेल रहे थे तब मैंने 70-80 रन बनाए थे. तब देबब्रत दास ने पांच गेंद में 10-12 रन बनाए. मैंने अपना प्लेयर ऑफ दी मैच उसे दिया. ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि अगर उसने 10-12 नहीं बनाए होते तो मेरे 70-80 का कोई मतलब नहीं होता.
गंभीर टीम बॉन्डिंग की पीआर एक्टिविटी पर बरसे
गंभीर ने आगे कहा कि टीम के हर खिलाड़ी को उसकी अहमियत पता होनी चाहिए. हरेक युवा को लगना चाहिए कि उसका खेल जरूरी है. उन्होंने फ्रेंचाइज की पीआर पर गरजते हुए कहा,
टीम बॉन्डिंग, टीम डिनर का कोई मतलब नहीं है. यह सब बस बहुत अच्छी पीआर एक्टिविटी है जब तक कि आप छोटे-छोटे योगदान को नहीं सराहते हैं. इसके अलावा युवा खिलाड़ी के पास कोई जरिया नहीं है कि वह खुद को टीम का हिस्सा समझे. किसी को डिनर या ऐसी गतिविधियां नहीं चाहिए. सबको तारीफ चाहिए. यही मेरा सिद्धांत है और यह हमेशा ऐसा रहेगा. बड़े स्कोर और बड़ी पारियों की ही बात नहीं होनी चाहिए. ओपनर के तौर पर मेरे पास रन बनाने के ज्यादा मौके होंगे.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने ऑडियो क्लिप वायरल करने के लिए ब्रॉडकास्टर पर लगाए थे बड़े आरोप, अब कंपनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम खिलाड़ियों...
एमएस धोनी ने IPL 2024 में हार के बाद रांची की सड़कों पर की तफरी, सामने आया वीडियो
एमएस धोनी इलाज कराने के लिए जाएंगे लंदन, रांची पहुंचते ही लिया फैसला, रिटायरमेंट पर आई बड़ी अपडेट
Advertisement