RCB का स्‍टार शारीरिक चोट के बाद मानसिक तौर पर भी अनफिट, IPL 2024 से अचानक लिया ब्रेक

RCB का स्‍टार शारीरिक चोट के बाद मानसिक तौर पर भी अनफिट, IPL 2024 से अचानक लिया ब्रेक
विकेट के बीच रन लेते ग्‍लेन मैक्‍सवेल (बाएं) और विराट कोहली (दाएं)

Highlights:

Glenn Maxwell: ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आईपीएल 2024 से ब्रेक ले लिया है

Glenn Maxwell: मैक्‍सवेल मानसिक और शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्‍फोटक खिलाड़ी ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अचानक आईपीएल 2024 से ब्रेक लेकर हर किसी को चौंका दिया. मैक्‍सवेल के अब टीम को बीच मंझधार में छोड़ने के पीछे की वजह बताई. दरअसल मैक्‍सवेल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और हिप स्‍ट्रेन से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी के अगले मैच में भी नहीं खेलेंगे. 

 

मैक्‍सवेल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछला मैच भी नहीं खेले थे. अब उन्‍हें लीग से ब्रेक लेने पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी. उन्‍होंने बताया कि वो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से ही फिट नहीं हैं. इसीलिए उन्‍हें इससे उबरने के लिए थोड़ा वक्‍त चाहिए. 

 

मैक्‍सवेल का आत्‍मविश्‍वास गिरा

मैक्‍सवेल ने कहा कि वो वापसी कर सकते हैं. उनका कहना है कि अगर कोई जगह होती है तो वो इसे भुनाने की कोशिश करेंगे. हैदाराबाद के खिलाफ मुकाबला ना खेलने पर उन्‍होंने कहा- 

 

मेराआत्‍मविश्‍वास काफी गिर गया था. मैं अपने गेम प्‍लान के हिसाब से काम नहीं कर पा रहा था, इसीलिए कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी को अपनी जगह किसी और को टीम में लेने के लिए कहा. मेरा मानना था कि इससे किसी दूसरे खिलाड़ी को मेरी जगह खेलने का मौका मिलेगा. मैं अपने फैसले से संतुष्‍ट हूं.


आईपीएल 2024 में मैक्‍सवेल का प्रदर्शन

मैक्‍सवेल का कहना है कि इस साल उन्‍होंने वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जिससे टीम में उनकी जगह पक्‍की हो. इसी बीच मैक्‍सवेल अमेरिका की टी20 मेजर लीग की टीम वॉशिंगटन फ्रीडम से जुड़ गए हैं. मैक्‍सवेल ने आईपीएल 2024 में छह मैच खेले, जिससे उनकी सबसे बड़ी पारी 28 रन ही रही. जबकि तीन बार वो खाता तक नहीं खोल पाए. 
 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: भारत का सबसे बड़ा मेडल का दावेदार Paris Olympics से बाहर, कहा- बुरा सपना हकीकत बन गया

बड़ी खबर : IPL 2024 सीजन के बीच RCB के ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरी टीम से किया करार, अब रिकी पोंटिंग की कोचिंग में खेलने का किया ऐलान

IPL 2024 Purple Cap: खलील अहमद के एक विकेट से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्‍तान को कैसे हुआ भारी नुकसान? यहां जानें वजह