IPL 2025, Glenn Maxwell : आईपीएल 2025 सीजन से पहले इस साल के अंत में मेगा ऑक्शन होना है. आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसको लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है. आईपीएल में अभी तक एक टीम आधिकारिक तौरपर चार खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है. लेकिन इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. मगर इस मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी के लिए पिछले कई सालों से आईपीएल खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल अब टीम से अलग हो सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल ने क्या किया ?
दरअसल, आरसीबी के लिए साल 2021 से आईपीएल खेलने वाले मैक्सवेल ने अब विराट कोहली वाली आरसीबी को इन्स्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. मैक्सवेल के इसी कदम के बाद माना जा रहा है कि शायद उनकी और आरसीबी की राहें अलग-अलग हो गई हैं और मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी का मैनेजमेंट उन्हें रिलीज कर देगा. जिससे मैक्सवेल का नाम एक बार फिर से नीलामी में जाएगा और उन्हें कोई दूसरी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
2024 सीजन में खामोश रहा मैक्सवेल का बल्ला
ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो साल 2021 आईपीएल सीजन के दौरान आरसीबी ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम के साथ टीम में शामिल किया था. इसके बाद मैक्सवेल ने 2021 में 513 रन, साल 2022 में 301 रन और 2023 सीजन में मैक्सवेल ने 400 रन बनाए थे. मगर साल 2024 सीजन में मैक्सवेल का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और 10 मैचों में वह सिर्फ 52 रन ही बना सके. यही कारण है कि अब आरसीबी की टीम उन्हें मेगा ऑक्शन के लिए अपनी टीम से रिलीज कर देगी. मैक्सवेल अभी तक आईपीएल करियर के 134 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 18 फिफ्टी से 2771 रन दर्ज हैं. मैक्सवेल के अलावा आरसीबी की टीम अपने कप्तान फाफ डु प्लेसी की भी रिलीज करके केएल राहुल को नया कप्तान बना सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लखनऊ सुपर जायंट्स ऑक्शन में केएल राहुल को रिलीज कर सकती है.