IPL 2023 Final: गुजरात टाइटंस ने तोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का 7 साल पुराना रिकॉर्ड, फाइनल में किया अनोखा कमाल

IPL 2023 Final: गुजरात टाइटंस ने तोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का 7 साल पुराना रिकॉर्ड, फाइनल में किया अनोखा कमाल

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुजरात के नाम अब आईपीएल (IPL 2023) फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर हो चुका है. डिफेंडिंग चैंपियन ने आईपीएल फाइनल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 214 रन ठोक दिए. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जा रहा है. धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने गुजरात को धांसू शुरुआत दिलाई और पावरप्ले का भी सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. गुजरात ने हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फाइनल में हैदराबाद ने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 208 रन ठोके थे.

 

 

 

फाइनल में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

 

पहले दो ओवरों में गुजरात ने धीमी शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद साहा ने दीपक चाहर के ओवर में खूब रन बटोरे. इसके अगले ओवर में ही गिल ने तुषार देशपांडे को लगातार 3 चौके ठोके. और फिर स्पिनर मथीशा तीक्षणा को भी अपना शिकार बनाया. इस तरह टाइटंस ने 6 ओवरों में कुल 62 रन ठोके और मुंबई इंडियंस के पिछले रिकॉर्ड यानी की 61 का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 

 

 

हालांकि पावरप्ले के तुरंत बाद ही गिल ने अपना विकेट गंवा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें 7वें ओवर में चीते की रफ्तार से स्टम्प आउट किया. इस तरह उन्होंने 67 रन की साझेदारी तोड़ी. लेकिन साहा इसके बावजूद भी नहीं रुके और उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर खूब रन बटोरे. दोनों बैटर्स इसके बाद बड़े हिट लगाने लगे. साहा ने मथीशा के ओवर में कई चौके लगाए. और फिर रवींद्र जडेजा को 15 रन पड़े. इसी बीच साहा ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

 

साहा ने 39 गेंद पर 54 रन ठोके. इसके बाद साई सुदर्शन ने वो अटैक दिखाया जिसकी कल्पना चेन्नई के गेंदबाजों ने नहीं की थी. अब क्रीज पर उनका साथ देने कप्तान हार्दिक पंड्या भी आए. दोनों ने मिलकर अंत में तेजी से रन बटोर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. सुदर्शन ने पथिराना के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. हालांकि ये बल्लेबाज अंत में अपने शतक से मात्र 4 रन से चूक गया. सुदर्शन ने 47 गेंद पर 96 रन बनाए. इस तरह अंत में टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 214 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Final: धोनी को 'चेन्नई' के खिलाड़ी ने चौंकाया, बल्ले से जमकर पीटा और CSK प्लेयर्स को हर कोने में दौड़ाया

WTC Final: इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़े कोहली-उनादकट, प्रैक्टिस में जान झोंकी, बस में देखा IPL Final, देखिए Photos