रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में इस टीम ने अपनी एकतरफा बल्लेबाजी से 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. जीत के हीरो आरसीबी के बल्लेबाज विल जैक्स रहे जिन्होंने तूफानी शतक से पूरा मैच पलट दिया. इसके अलावा विराट कोहली ने भी आलोचकों को करारा जवाब दिया और अंत तक नाबाद रहकर 44 गेंद पर 70 रन ठोके. जैक्स ने 41 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 5 चौके और 10 छक्के उड़ाए. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी की 20 ओवरों में 3 विकेट गंवा कुल 200 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने 1 विकेट गंवा 206 रन ठोक 9 विकेट से मैच जीत लिया. आरसीबी की टीम ने 24 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया.
शुभमन गिल फेल
गुजरात टाइटंस की पारी की बात करें तो टीम के लिए ओपनिंग में ऋद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल आए. लेकिन 6 के कुल स्कोर पर स्वप्निल सिंह ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब साहा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर साई सुदर्शन आए. शुभमन गिल लय की तलाश में थे और टीम का कुल स्कोर 45 हो चुका था. लेकिन इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल की फिरकी में ये बल्लेबाज फंस गया और गिल 16 रन बनाकर चलते बने. 7 ओवरों में टीम का स्कोर कम था. क्रीज पर साई सुदर्शन का साथ देने सीजन में अब तक फ्लॉप रहने वाले शाहरुख खान आए. शाहरुख ने आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया.
सुदर्शन और शाहरुख की धमाकेदार पारी
दोनों ने आरसीबी के गेंदबाजों को अटैक करना शुरू किया और टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचा दिया. इस बीच साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और शाहरुख खान ने भी 58 रन बनाए. लेकिन तभी मोहम्मद सिराज की गेंद पर 30 गेंद पर 58 रन बना शाहरुख पवेलियन लौट गए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. शाहरुख ने 193.33 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.
दूसरे छोर से साई सुदर्शन तेजी से रन बना रहे थे. सुदर्शन का साथ देने का अब क्रीज पर डेविड मिलर आए और मिलर ने आते ही 19 गेंद पर 26 रन ठोक दिए. वहीं सुदर्शन ने 49 गेंद पर 84 रन ठोके. सुदर्शन ने 49 गेंद पर ये पारी खेली. वो अंत तक नाबाद रहे. सुदर्शन ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए और 171.42 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अंत में गुजरात की टीम ने आरसीबी को 201 रन का लक्ष्य दिया.
आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो स्वप्निल सिंह ने 1 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट और ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट लिए.
विराट कोहली ने की बोलती बंद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो पारी की शुरुआत करने टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी और उप कप्तान विराट कोहली आए. दोनों ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए. चौथे ओवर में ही दोनों ने 40 रन जोड़ लिए थे. लेकिन तेजी से खेलने के चक्कर में डुप्लेसी साई किशोर की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इस बल्लेबाज ने 12 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 24 रन ठोके. डुप्लेसी ने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं दूसरे छोर से विराट भी शुरुआत से ही तेजी से खेल रहे थे. विराट कोहली को देखकर लग रहा था धीमी स्ट्राइक रेट की बात उनको चुभी है. ऐसे में कोहली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. विराट ने 31 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
विल जैक्स ने दिया कोहली का साथ
दूसरे छोर से क्रीज पर विराट का साथ देने विल जैक्स आए. जैक्स ने भी आते ही चौके- छक्कों की बरसात कर दी. शुभमन गिल को समझ नहीं आ रहा था कि वो किस गेंदबाज का इस्तेमाल करें. ऐसे में जैक्स ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक ठोका. आरसीबी को जीत के लिए अब बस 34 गेंद पर 36 रन बनाने थे. विराट कोहली पूरी लय में नजर आए. 14.2 ओवरों में ही आरसीबी की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर कुल 165 रन बना दिए थे.
इसके बाद विल जैक्स ने 15वें ओवर में मोहित शर्मा की गेंदों का मजाक बना दिया. विल जैक्स ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर नो बॉल के साथ छक्का, फिर तीसरी गेंद उन्हें दोबारा डालनी पड़ी इसपर 2 रन और फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का- चौका जड़ दिया. इस तरह इस बल्लेबाज ने आरसीबी को जीत के करीब पहुंचा दिया. अब आरसीबी को जीत के लिए 30 गेंद पर 24 रन बनाने थे.
राशिद के ओवर में पड़े 28 रन
इसके बाद भी विल जैक्स ने रुकने का नाम नहीं लिया. इस बल्लेबाज ने राशिद खान के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद, छठी गेंद पर छक्का ठोक टीम को 9 विकेट और 24 गेंद शेष रहते ही धमाकेदार जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर : भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान टीम में हुआ शामिल, PCB ने दिया ये अहम रोल