GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने मोहित शर्मा की कमाल की बॉलिंग के बाद साई सुदर्शन और डेविड मिलर के शानदार खेल से सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 का स्कोर बनाने वाली हैदराबाद की टीम अहमदाबाद की पिच पर रनों के लिए जूझती रही और आठ विकेट पर 162 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 29-29 रन बनाए. गुजरात की ओर से पांच गेंदबाजों ने विकेट लिए जिनमें मोहित सबसे सफल रहे. उन्होंने 25 रन देकर तीन शिकार किए.
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम को लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. उनकी तरफ से सबने एकजुट खेल दिखाया. साई सुदर्शन ने (45), डेविड मिलर (44) और शुभमन गिल (36) ने अहम पारियां खेलीं. टीम ने पांच गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम किया. मिलर 27 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 44 रन के साथ नाबाद रहे. उन्होंने जयदेव उनादकट को छक्का लगाकर मैच खत्म किया.
गुजरात ने लक्ष्य का पीछा सधे हुए अंदाज में किया. ऋद्धिमान साहा (25) और शुभमन (36) के बीच पहले विकेट के लिए 36 रन की पार्टनरशिप हुई. साहा ने आउट होने से पहले दो छक्के व एक चौके से 13 गेंद में आतिशी बैटिंग की. वे शाहबाज अहमद की गेंद को उड़ाने की कोशिश में निपटे. पहला विकेट गिरने के बाद गिल ने रनगति को चलाए रखा और टीम को हैदराबाद से आगे रखा. लेकिन मयंक मार्कंडे की फिरकी ने उनकी पारी का अंत किया. शुभमन ने दो चौके व एक छक्के से 36 रन बनाए. उनका विकेट 74 के स्कोर पर गिरा. साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने तीसरे विकेट की साझेदारी के लिए हाथ मिलाए. दोनों को शुरू में रन जुटाने में दिक्कत हुई क्योंकि पिच धीमी थी और हैदराबाद के गेंदबाजों ने स्लॉअर बॉल्स का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया.
सुदर्शन-मिलर ने पहुंचाया लक्ष्य के पास
सुदर्शन और मिलर ने लेकिन हवाई शॉट का जोखिम लेने के बजाए सिंगल-डबल पर ध्यान दिया और रनगति को गिरने नहीं दिया. इससे 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 114 रन था. गुजरात को जीत के लिए आखिरी 30 गेंद में 49 रन चाहिए थे. ऐसे में हैदराबाद के कप्तान कमिंस ने गेंद मार्कंडे को दी. मिलर और सुदर्शन ने इसका पूरा फायदा लिया. मिलर ने पहले चौका और फिर छक्का लगाकर ओवर की शुरुआत की. बीच में एक सिक्स सुदर्शन ने भी उड़ाया. मिलर ने आखिरी गेंद को भी दर्शकों के बीच भेजकर 24 रन लूट लिए. यह ओवर हैदराबाद के लिए मैच हराने वाला रहा.
मार्कंडे के महंगे ओवर के बाद आखिरी चार ओवर में जरूरी रनों की संख्या केवल 23 रन रह गई. सुदर्शन 45 रन बनाने के बाद कमिंस का शिकार बने औऱ 17वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच दे बैठे. लेकिन विजय शंकर और मिलर ने मिलकर मैच खत्म कर दिया. दोनों के बीच 18 गेंद में 30 रन की अटूट साझेदारी हुई.
सनराइजर्स हैदराबाद ने कैसी की बैटिंग
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड (19) ने तूफानी अंदाज में रन जुटाए. लेकिन दूसरी तरफ से मयंक अग्रवाल लगातार तीसरे मैच में जूझते दिखे. वे 17 गेंद में दो चौकों से केवल 16 रन बना पाए और अजमतुल्लाह ओमरजई के शिकार बने. अभिषेक शर्मा (29) ने तीसरे नंबर पर उतरकर पिछले मैच की तरह ही तेजी से रन जुटाने शुरू किए. उन्होंने पहले ओमरजई को चौका लगाया. फिर राशिद खान को लगातार दो गेंदों में दो छक्के ठोके. इससे पावरप्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 56 रन था. हेड इससे पहले की ज्यादा नुकसान कर पाते नूर अहमद ने उन्हें बोल्ड कर दिया. गुजरात की तरफ से दोनों छोर से स्पिन अटैक आने के बाद हैदराबाद की रनरेट धीमी पड़ गई. इसका फायदा मोहित शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में उठाया और अभिषेक को कप्तान शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. हैदराबाद के बल्लेबाज ने दो छक्के व इतने ही चौके लगाए.
मोहित शर्मा ने हैदराबाद के रनों पर लगाया ब्रेक
एडन मार्करम और हेनरिक क्लासन ने चौथे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की. क्लासन ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 13वें ओवर में नूर को लगातार दो छक्के जड़े. लेकिन राशिद ने अगले ओवर में गुगली से इस धाकड़ बल्लेबाज को फंसाया. क्लासन ने 13 गेंद खेली और दो छक्के व एक चौके से 24 रन बनाए. मार्करम की संघर्षभरी पारी का अंत उमेश यादव ने किया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बड़े शॉट की कोशिश में राशिद को सीधे कैच दे बैठे. अब्दुल समद ने आते ही उमेश को लगातार दो चौके लगा. लेकिन इक्के-दुक्के बड़े शॉट के अलावा हैदराबाद के बल्लेबाज बड़े ओवर नहीं जुटा पाए. आखिरी ओवर में मोहित ने लगातार दो ओवर में शाहबाज अहमद (22) और वाशिंगटन सुंदर (0) को आउट किया. आखिरी गेंद पर समद रन आउट हो गए जिससे हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 162 तक पहुंची. गुजरात की तरफ से मोहित ने सर्वाधिक तीन तो चार बॉलर्स को एक-एक कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें
BAN vs SL: श्रीलंका ने बिना शतक उड़ा दिए 531 रन, भारत से छीना टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
BAN vs SL: 1 कैच, 3 फील्डर और तीनों फेल, बांग्लादेशी टीम की घटिया फील्डिंग का Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे!
IPL 2024 के फास्टेस्ट बॉलर मयंक यादव को दिल्ली कैपिटल्स में खिलाना चाहते थे ऋषभ पंत, इस वजह से कामयाब नहीं हुआ प्लान