गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग ड्राफ्ट में लूटा मेला, बाबर आजम की टीम ने दिए IPL से भी ज्यादा पैसे

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग ड्राफ्ट में लूटा मेला, बाबर आजम की टीम ने दिए IPL से भी ज्यादा पैसे
पीएसएल ड्राफ्ट में नूर अहमद ने मचाया धमाल

Highlights:

पाकिस्तान सुपर लीग ड्राफ्ट में कई खिलाड़ियों को चुना गया है

नूर अहमद को भी पेशावर जाल्मी की टीम में जगह मिली है

आईपीएल के मुकाबले उन्हें पीएसएल में ज्यादा पैसे मिले हैं.

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ड्राफ्ट का आयोजन 13 दिसंबर को हुआ. इस ड्राफ्ट में कई बड़े खिलाड़ियों को कुल 6 फ्रेंचाइजियों ने अपनी अपनी टीम का हिस्सा बनाया. ऐसे में अब सभी को आईपीएल मिनी नीलामी का भी इंतजार है जिसका आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है. हमेशा से ही पीएसएल और आईपीएल की तुलना होती है लेकिन सच्चाई यही है कि 10 फ्रेंचाइजी और 6 फ्रेंचाइजी में अंतर है. वहीं आईपीएल करोड़ों में खेलता है जबकि पीएसएल लाखों में. इस बीच पीएसएल ड्राफ्ट में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने मेला लूट लिया है. हम अफगानिस्तान के चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद (Noor Ahmed) की बात कर रहे हैं.

 

आईपीएल के मुकाबले मिले 57.2 लाख रुपए ज्यादा


नूर अहमद पर पीएसएल की फ्रेंचाइजी यानी की बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी ने लाखों रुपए बरसाए हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि अब इस गेंदबाज को आईपीएल से भी ज्यादा पैसे पाकिस्तान सुपर लीग में मिलेंगे. पेशावर जाल्मी ने नूर अहमद को 87.25 लाख रुपए में खरीदा है. वहीं दूसरी तरफ इस गेंदबाज को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 नीलामी में उनकी बेस कीमत 30 लाख रुपए में खरीदा था. यानी की आईपीएल के अगले सीजन में भी उन्हें इतनी ही रकम मिलेगी. लेकिन पीएसएल में वो आईपीएल से 57.25 लाख रुपए की ज्यादा कमाई करेंगे.

 

 

 

हार्दिक की कप्तानी में खेला था आईपीएल


नूर अहमद के लिए आईपीएल 2023 का डेब्यू सीजन शानदार रहा था. उन्होंने 13 मैचों में कुल 16 विकेट लिए थे. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस गेंदबाज ने कमाल का खेल दिखाया था. नूर ने टी20 करियर के कुल 71 मैचों में 74 विकेट लिए हैं.

 

युवा लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर ने वर्ल्ड कप 2023 में भी ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. अफगानिस्तान टीम के लिए इस गेंदबाज ने कुल 5 विकेट लिए थे. इससे पहले वो पीएसएल 2022 और 2023 में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान 8 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए थे. ऐसे में अब ये देखना होगा कि वो पेशावर जाल्मी के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Exclusive | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को क्यों सबक सिखाना चाहते थे मोहम्मद शमी, कहा- इनपर तो VIDEO बनाना था मुझे

Exclusive | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को क्यों सबक सिखाना चाहते थे मोहम्मद शमी, कहा- इनपर तो VIDEO बनाना था मुझे

IND A vs SA A: हैट्रिक सहित भारतीय गेंदबाज ने जड़ा 'पंजा', साउथ अफ्रीका में काटा बवाल, टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटा ये जांबाज