इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शतक ठोक दिया. उन्होंने टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अपना पहला सैकड़ा लगाया. एटकिंसन ने 103 गेंद में 100 रन पूरे किए. यहां तक पहुंचने के दौरान उन्होंने 12 चौके व चार छक्के लगाए. उन्होंने आठवें नंबर पर उतरकर यह कमाल किया. एटकिंसन 118 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट असिता फर्नान्डो को मिला. एटकिंसन ने अपने पांचवें टेस्ट में शतक लगाया. इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 91 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. एटकिंसन पांचवें इंग्लिश बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट के जरिए अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक लगाया है. उनसे पहले हेनरी वुड, बिली ग्रिफिथ, जैक रसेल और स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऐसा किया है.
एटकिंसन ने पिछले महीने यानी जुलाई 2024 में ही टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. दिलचस्प बात है कि लॉर्ड्स में उनका पहला टेस्ट था और उसमें उन्होंने 12 विकेट चटकाए थे. इसमें पहली पारी में ही सात विकेट शामिल थे. गस एटकिंसन क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में शतक लगाने के साथ ही एक पारी में पांच विकेट और एक टेस्ट में 10 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. उनसे पहले पांच इंग्लिश खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. इनमें गबी एलन, कीथ मिलर, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वॉक्स और इयान बॉथम के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें