Harbhajan Singh on ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के जाने पर संकट के बादल छाए हुए हैं. टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर जहां अंतिम मुहर भारतीय सरकार लगाएगी. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूर जोर कोशिश में जुटा हुआ है कि भारतीय टीम अब उसकी मेजबानी में पाकिस्तान आए. इसके लिए पाकिस्तान ने पूरा खाका भी तैयार कर लिया है. मगर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर सवाल दाग दिया.
हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईएएनएस से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा,
ये भी पढ़ें :-