हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. वो श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. बीते दिनों बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया था. वनडे टीम की अगुआई रोहित शर्मा करेंगे तो टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. टी20 फॉर्मेट से रोहित के संन्यास लेने के बाद पंड्या भी कप्तान की रेस में थे, मगर सूर्यकुमार ने बाजी मार ली. हैरानी की बात तो ये रही कि पंड्या को उपकप्तान तक नहीं बनाया गया, जो टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान थे. पंड्या की जगह शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया.
घरेलू क्रिकेट वापसी का जरिया
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को सिर्फ छह वनडे मैच खेलने हैं. 50 ओवर के फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अगले कुछ महीने घरेलू क्रिकेट में पंड्या की फिटनेस पर निगरानी रखी जाएगी. अगले तीन वनडे भारत इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में खेलेगा. एक बीसीसीआई सोर्स का कहना है-
पंड्या की बल्लेबाजी पहले जैसी विस्फोटक नहीं रही है. टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा था, मगर उनकी असली कीमत सामने आती है, यदि वो अच्छी गेंदबाजी करते हैं और अपने ओवर्स का कोटा खत्म करते हैं. उन्होंने पिछला वनडे मैच पिछले साल वर्ल्ड कप में खेला था, जहां वो चोटिल हो गए थे. इसका मतलब ये है कि उन्होंने सालभर से वनडे क्रिकेट नहीं खेला. उनके वर्कलोड को मॉनिटर करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें :-