हार्दिक पंड्या को वनडे टीम में वापसी का मिलेगा एक आखिरी मौका! वर्ल्‍ड चैंपियन के करियर पर बड़ी अपडेट

हार्दिक पंड्या को वनडे टीम में वापसी का मिलेगा एक आखिरी मौका! वर्ल्‍ड चैंपियन के करियर पर बड़ी अपडेट
हार्दि‍क पंड्या वनडे टीम से बाहर हैं

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्‍सा नहीं है

विजय हजारे ट्रॉफी में परखी जाएगी पंड्या की बॉलिंग

हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्‍सा नहीं है. वो श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. बीते दिनों बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया था. वनडे टीम की अगुआई रोहित शर्मा करेंगे तो टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. टी20 फॉर्मेट से रोहित के संन्‍यास लेने के बाद पंड्या भी कप्‍तान की रेस में थे, मगर सूर्यकुमार ने बाजी मार ली. हैरानी की बात तो ये रही कि पंड्या को उपकप्‍तान तक नहीं बनाया गया, जो टी20 वर्ल्‍ड कप में उपकप्‍तान थे. पंड्या की जगह शुभमन गिल को उपकप्‍तान बनाया गया. 

घरेलू क्रिकेट वापसी का जरिया

 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को सिर्फ छह वनडे मैच खेलने हैं. 50 ओवर के फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार अगले कुछ महीने घरेलू क्रिकेट में पंड्या की फिटनेस पर निगरानी रखी जाएगी. अगले तीन वनडे भारत इंग्‍लैंड के खिलाफ जनवरी में खेलेगा. एक बीसीसीआई सोर्स का कहना है-

 

पंड्या की बल्लेबाजी पहले जैसी विस्फोटक नहीं रही है. टी20 वर्ल्‍ड कप में उनका प्रदर्शन अच्‍छा था, मगर उनकी असली कीमत सामने आती है, यदि वो अच्छी गेंदबाजी करते हैं और अपने ओवर्स का कोटा खत्‍म करते हैं. उन्‍होंने पिछला वनडे मैच पिछले साल वर्ल्‍ड कप में खेला था, जहां वो चोटिल हो गए थे. इसका मतलब ये है कि उन्‍होंने सालभर से वनडे क्रिकेट नहीं खेला. उनके वर्कलोड को मॉनिटर करने की जरूरत है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'एक्‍ट्रेस के साथ रिलेशनशिप, शरीर पर टैटू', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का विवादित बयान, टीम इंडिया में एंट्री के लिए दी अजीब सलाह, Video

MLC 2024: 8 चौके, 6 छक्‍के, फिन एलेन ने 30 गेंदों पर बवाल काट सैन फ्रांसिस्‍को को क्‍वालीफायर में पहुंचाया, इस टीम से होगा फाइनल के लिए मुकाबला

भारतीय महिला टीम का पूर्व कोच बनेगा टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ करेंगे श्रीलंका का दौरा!