IND vs BAN: हार्दिक पंड्या की डरावनी चोट पर रोहित शर्मा को देना पड़ा जवाब, बोले- अब हमें हर दिन...

IND vs BAN: हार्दिक पंड्या की डरावनी चोट पर रोहित शर्मा को देना पड़ा जवाब, बोले- अब हमें हर दिन...
रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

हार्दिक पंड्या की चोट पर रोहित शर्मा ने दे डाली बड़ी अपडेट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक के साथ बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. कोहली ने जहां 103 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जीत का चौका भी लगा डाला. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी हार्दिक पंड्या के रूप में लगा. हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. जिस पर मैच के बाद रोहित शर्मा ने अब बड़ी अपडेट दे डाली है.

 

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद हार्दिक पंड्या के बारे में कहा कि उसे थोडा दर्द हो रहा है. ज्यादा बड़ी चोट नहीं है. जिससे हमें राहत मिली है. लेकिन हां इस तरह की इंजरी का हमें हर दिन आकलन करना होगा और जो भी आवश्यक होगा हम उसके लिए करेंगे. वहीं केएल राहुल ने हार्दिक की चोट के बारे में मैच के बाद कहा था कि हार्दिक अभी लंगड़ाकर चल रहे हैं. उनके पैर में सूजन है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता हूं. 

 

पारी के 9वें ओवर में हार्दिक को लगी चोट

 

बांग्लादेश के सामने पहले गेंदबाजी करने वाली टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या पारी का 9वां ओवर लेकर आए. हार्दिक ने इस ओवर की जैसे ही तीसरी गेंद फेंकी, उसी समय लिटन दास के सामने की दिशा में खेले गए शॉट से गेंद को रोकने के चक्कर में हार्दिक गिर पड़े और उनके बायां पैर का टखना बुरी तरह मुड़ गया. जिसके बाद टीम इंडिया के फिजियो मैदान में आए और हार्दिक पंड्या के पैर में पट्टी भी बांधी गई. लेकिन इसके बाद हार्दिक गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हो सके और वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए.

 

 

हार्दिक का ओवर कोहली ने किया पूरा 


हार्दिक जब मैदान छोड़कर चले गए तो उनके ओवर की बची हुई तीन गेंद फेंकने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गेंद थमा डाली. कोहली इस तरह वनडे क्रिकेट में 6 साल बाद गेंदबाजी करते नजर आए और उन्होंने तीन गेंदों में सिर्फ एक रन ही दिया. इस तरह कोहली की गेंदबाजी का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए भारत के सामने खबर लिखे जाने तक 46 ओवरों में 6 विकेट पर 225 रन बना डाले थे.  

 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup में पाकिस्तान की मुश्किलें हैं कि कम होती नहीं! भारत से हार के बाद दो धाकड़ खिलाड़ी चोटिल और बीमार, ऑस्ट्रेलिया मैच से बाहर

बड़ी खबर : हार्दिक पंड्या क्या अब बांग्लादेश के खिलाफ कर सकेंगे बैटिंग? इन दो शर्तों के साथ आई अपडेट