हार्दिक पंड्या ने अपनी गलतियों पर दिया बड़ा बयान, कप्तानी पर कहा- मेरे लिए ये पर्सनल..

हार्दिक पंड्या ने अपनी गलतियों पर दिया बड़ा बयान, कप्तानी पर कहा- मेरे लिए ये पर्सनल..
हार्दिक पंड्या मुंबई के कप्तान के तौर पर छाप नहीं छोड़ सके.

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 काफी खराब गुजरा.

हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस से आकर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने.

हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 के लिए अच्छा नहीं गुजरा. मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए वे बैट और गेंद से नाकाम रहे तो लीडर के तौर पर भी असर नहीं छोड़ पाए. हार्दिक पंड्या के लिए यह सीजन काफी बुरा रहा. प्रदर्शन में कमी के साथ ही उन्हें फैंस की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा. ऐसे में उन पर दबाव बढ़ा और गलतियां हुई जिससे उनके व टीम के लिए हालात मुश्किल हो गए. हार्दिक ने इस बारे में अभी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि गलतियां होती हैं और इन्हें मानना होता है.

हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि गलतियों से जो सबक मिलते हैं वह कोई और नहीं सीखा सकता है. उन्होंने कहा,

जिम्मेदारी के हिसाब से मैं ऐसा शख्स हूं जो जिम्मेदारी चाहता है क्योंकि जब आप चीजों को अपनाते हैं तो मेरे लिए यह पर्सनल हो जाती है. इसलिए मेरे लिए हमेशा से ऐसा रहा है कि गलतियों को स्वीकारा जाए और उसी समय पर उन मौकों का फायदा लिया जाए फिर चाहे नाकामी हो या सबक. वह अनुभव आपको कोई और नहीं सिखा सकता- न आपके करीबी लोग, न आपका आदर्श और कुछ हद तक माही भाई भी नहीं सिखा सकता.

 

 

हार्दिक की कप्तानी में गुजरात बना था चैंपियन

 

हार्दिक गुजरात टाइंटस को छोड़कर इस सीजन से पहले मुंबई का हिस्सा बने थे. गुजरात उनकी कप्तानी में लगातार दो बार फाइनल में पहुंची थी और 2022 में चैंपियन बनी थी. 2023 के फाइनल में उसे आखिरी गेंद पर हार मिली थी. हार्दिक गुजरात का हिस्सा बनने से पहले मुंबई की तरफ से ही खेला करते थे. 2015 में उन्होंने इस टीम के लिए डेब्यू किया था.

 

ये भी पढे़ं

Pakistan Jersey: भारत के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च की मैट्रिक्स जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप में इस रंग में दिखेंगे बाबर के सिपाही
IND vs BAN: 16 गेंद, 9 रन और 5 विकेट, भारत के आगे बांग्‍लादेश ने टेके घुटने, हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीता चौथा टी20 मैच
पिता को खिलाड़ी से बनना पड़ा ड्राइवर, मां दिहाड़ी मजदूर, अब बेटा ओलिंपिक में तिरंगा लहराने को है तैयार, जानिए कौन है पेरिस का टिकट हासिल करने वाली रिले टीम का ये स्‍टार