वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैच में हार झेलने के बाद आखिरकार टीम इंडिया (India vs West Indies, 3rd T20I) जीत की पटरी पर वापस लौटी. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 160 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर डाला. हालांकि तिलक वर्मा जब 49 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तब भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. इसी पल हार्दिक ने छक्का लगाकर उनकी फिफ्टी नहीं पूरी होनी दी तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर डाला. लेकिन मैच के बाद हार्दिक ने एक ऐसा काम भी किया. जिससे उन्होंने फैंस का दिल भी जीत किया है.
हार्दिक ने प्रैक्टिस सेशन में लगाया था बड़ा शॉट
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले हार्दिक पंड्या ने नेट्स के दौरान एक बड़ा शॉट लगाया. जिस पर गेंद सीधा जाकर स्टैंड्स में बैठी छोटी बच्ची के लगी. इस घटना के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उस बच्ची को देखने का अनुरोध भी किया. तभी हार्दिक ने उस बच्ची से वादा किया कि वह उसे मैच के बाद गिफ्ट जरूर देंगे.
हार्दिक ने दिया स्पेशल गिफ्ट
इस तरह मैच में जब हार्दिक पंड्या ने जीत दर्ज की, उसके बाद पैड भी उन्होंने नहीं उतारा था कि छोटी बच्ची को गिफ्ट दिया. हार्दिक ने एक बॉल पर साइन किया और सीधा स्टैंड्स में बैठी उसी बच्ची को गिफ्ट के तौर पर दिया. जिसे गेंद लगी थी. हार्दिक के इसी दिल जीत लेने वाले काम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो पहले दो टी20 मैच जीतने के बाद वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद किया. कुलदीप यादव ने भारत के लिए तीन विकेट चटकाए तो वेस्टइंडीज ने 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत के एक समय 34 रन पर दो विकेट गिर गए थे. मगर तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी करके मैच को एकतरफा कर डाला. सूर्यकुमार ने 44 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के से 83 रन बनाए. जबकि 37 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 49 रन बनाकर तिलक वर्मा नाबद रहे. जिससे भारत ने 17.5 ओवर में ही 3 विकेट पर 164 रन बनाकर 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला.
ये भी पढ़ें :-
IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे T20I में ड्रामा, मैदान के अंदर आकर टीम इंडिया को जाना पड़ा बाहर, जानें क्या है मामला?
5 सालों में BCCI ने कमाई का बनाया रिकॉर्ड, 1159.20 करोड़ रुपये का भरा टैक्स, जानें साल दर साल कैसे बनाया दबदबा