अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह समेत कई क्रिकेटर्स शामिल हुए. इस दौरान अनंत अंबानी की बारात में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने महफिल जमा दी. उन्होंने एक्टर रणवीर सिंह के साथ मिलकर अनंत की बारात में चार चांद लगा दिया. उनकी मस्ती के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वो शादी में अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या और भाभी पंखुरी के साथ पहुंचे थे.
पंड्या ने ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया. बारात के दौरान पंड्या ने एक खास डिमांड भी की, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो में वर्ल्ड चैंपियन पंड्या टकीला शॉट मंगवाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले तो टकीला का इशारा किया. उनके इशारे को देखकर उनके पास एक वेटर पहुंचा, जिससे पंड्या ने दो टकीला लाने के लिए कहा.
इसके बाद तो वर्ल्ड चैंपियन ऑलराउंडर ने महफिल जमा दी. पंड्या लोट लोटकर डांस करते हुए नजर आए. रणवीर के साथ उन्होंने झूम बराबर झूम पर तो आग लगा दी थी. उन्होंने अपने डांस से पूरा समां बांध दिया था. उन्होंने अनन्या पांडे के साथ भी जमकर डांस किया.
इस वेडिंग सेरेमनी में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ, पंड्या अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या और भाभी पंखुरी शर्मा के साथ, टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री के साथ पहुंचे. इस शादी में पूर्व WWE रेसलर जॉन सीना भी शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-