T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया का जब ऐलान किया गया. उसके बाद हार्दिक पंड्या के चयन पर भी सवाल उठे. लेकिन भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के उनके अनुभव को देखते हुए हार्दिक पंड्या को जगह मिली. जबकि आईपीएल 2024 सीजन उनके लिए बिल्कुल भी ख़ास नहीं गया. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस जहां दसवें पायदान पर रही. वहीं गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में हार्दिक छाप नहीं छोड़ सके. इस तरह हार्दिक पंड्या के समर्थन में इरफ़ान पठान सामने आए और उन्होंने टीम इंडिया के उपकप्तान को लेकर बड़ी बात कह डाली.
इरफ़ान पठान ने क्या कहा ?
इरफ़ान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में बातचीत के दौरान हार्दिक पंड्या को लेकर कहा,
अगर हार्दिक पिछले आईपीएल की तरह गेंदबाजी करते हैं तो तब भी काम चल जाएगा. लेकिन अगर वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं तो इससे गेंदबाजी में भी मदद मिलेगी. क्योंकि हार्दिक एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं. अगर ऐसे खिलाड़ी एक चीज अच्छे तरीके से करते हैं तो उसका असर दूसरी चीज में भी देखने को मिलता है. मुझे विश्वास है कि वर्ल्ड कप में हार्दिक अपनी गलती सुधारकर भारत के लिए अहम रोल अदा कर सकते हैं.
हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैचों में 216 रन बनाए जबकि 11 विकेट उनके खाते में रहे. भारत के लिए हार्दिक अभी तक 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1348 रन बना चुके हैं तो उनके नाम 73 विकेट दर्ज हैं. अब हार्दिक पंड्या टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी जिताने के लिए वर्ल्ड कप में अपना सब कुछ झोंक देंगे.
ये भी पढ़ें :-