Haris Rauf : अमेरिका में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुई तो उसके कप्तान बाबर आजम सहित सभी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हुई. मामला इस हद तक बढ़ गया कि अमेरिका में होटल के बाहर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ जब बाहर जा रहे थे. तभी उनका एक फैन के साथ झगड़ा हुआ और जमकर कहासुनी भी हुई. इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो तमाम पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस के समर्थन में उतरे तो अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी धमकी दे डाली.
दरअसल, हारिस रऊफ जब होटल के बाहर अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे. तभी वहीं से गुजरते हुए एक फैन ने हारिस को कुछ कहा. इस पर हारिस ओ काफी गुस्सा आया और वह उसकी तरफ दौड़ पड़े. इस बीच दो शख्स वहां पर आए और उन्होंने मामले को शांत कराया. मगर इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो आग की तरह फैल गया.
हारिस रऊफ ने बताया सच
हारिस रऊफ ने वीडियो के वायरल होने के बाद सफाई देते हुए कहा कि पहली बात तो मैं इस चीज को सोशल मीडिया में नहीं लाना चाहता था लेकिन जब वीडियो सामने आ गया है तो मैं कहना चाहूंगा कि हमें एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते सभी तह के फीडबैक का सामना करना होता है. लेकिन जब बात मेरे माता-पिता या परिवार पर आएगी तो मैं उसी हिसाब से जवाब देने में जरा भी पीछे नहीं हटूंगा. लोगों को किसी के भी परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त करना बहुत जरुरी है. फिर चाहे किसी भी तरह का उसका प्रोफेशन क्यों न हो.
मोहसिन नकवी ने दिया हारिस का साथ
वहीं हारिस के सफाई देने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने फैन को धमकी देते हुए अपने अक्स हैंडल पर लिखा,
हारिस रऊफ से जुड़ी शर्मनाक घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं. हमारे खिलाड़ियों के खिलाफ इस तरह की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें शामिल लोगों को हारिस से तुरंत माफ़ी मांगनी चाहिए, ऐसा न करने पर हम उस जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे.
ये भी पढ़ें :-
Team India Head Coach : टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि दो धुरंधर भी शामिल, रिपोर्ट में नाम आया सामने
T20 World Cup 2024 : बाबर आजम को क्या अब छोड़ देनी चाहिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी? शाहिद अफरीदी ने कहा - उसकी किस्मत है जो…