दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में केकेआर के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों पर भारी पड़े क्योंकि दिल्ली की पूरी टीम सिर्फ 154 रन पर ही आउट हो गई. लेकिन इस बीच केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा ने विकेट लेने के बाद कुछ ऐसा करने की सोची जिसके बाद उन्हें खुद अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर उन्होंने जश्न नहीं मनाया.
हर्षित ने ये गलती 6.4 ओवर के दौरान किया. दूसरे छोर पर क्रीज पर अभिषेक पोरेल खड़े थे. अभिषेक राणा की फुल लेंथ गेंद को खेल नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. अपनी फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन के मशहूर राणा ने फिर एक बार इसी तरह का जश्न मनाने की सोची लेकिन उनका ध्यान उस बात पर गया कि उनपर फिर से जुर्माना लग सकता है.
लग चुका है जुर्माना
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के आखिरी ओवर के हीरो हर्षित राणा को आईपीएल आचार संहिंता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया था. राणा ने मयंक अग्रवाल और हेनरी क्लासेन का विकेट लेने के बाद गुस्से में डगआउट की राह दिखाई थी. हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दी थी, जिसकी महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करने के दौरान आलोचना भी की थी. फिर उन्होंने क्लासेन का विकेट लेकर भी बेहद जोशीले अंदाज में जश्न मनाया था. लेकिन दिल्ली के खिलाफ हर्षित ने ये गलती नहीं की.
मैच की बात करें तो दिल्ली ने कोलकाता के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 153 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाए. पावरप्ले में टीम ने तीन विकेट खो दिए. शॉ 13, मैकगर्क 12 और होप छह रन बनाकर आउट हुए. अगले ओवर में दिल्ली ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया. हर्षित राणा ने अभिषेक पोरेल को 68 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला. दोनोंके बीच 25 रनों की साझेदारी हुई जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा. उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत को आउट किया. वह 20 गेंदों में 27 रन बनाकर लौटे. इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ट्रिस्टन स्टब्स ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके. वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए. अंत में पूरी टीम कुछ खास नहीं कर पाई. केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट चटकाए जबकि वैभव और हर्षि को दो-दो सफलताएं मिलीं. वहीं, मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की उप- कप्तानी, IPL में वापसी करने वाले घातक बल्लेबाज को मिलेगी जिम्मेदारी
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ को जगह नही, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क और पंजाब किंग्स के सितारे का भी टूटा दिल!