हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा का निधन हो गया. वे 28 साल के थे और वडोदरा के अस्पताल में भर्ती थे. सिद्धार्थ शर्मा को 2 जनवरी को भर्ती कराया गया था. वे आखिरी बार बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2022-23 में खेले थे. इसमें उन्होंने कुल सात विकेट चटकाए थे. 28 साल के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में पांच और दूसरी में दो विकेट लिए थे. इसके बाद जब उन्हें बड़ौदा से खेलना था उससे पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन्होंने दो दिन से पेशाब नहीं आने की शिकायत की थी.
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि इस नुकसान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'गुरुवार (12 जनवरी) को कई अंगों के नाकाम रहने के चलते उनका निधन हुआ. उन्हें एयरलिफ्ट कर 13 जनवरी को चंडीगढ़ लाया गया था. इसके बाद ऊना में अंतिम संस्कार किया गया. सिद्धार्थ ने यूरिनल इंफेक्शन की शिकायत की थी. हालांकि सेहत काफी बिगड़ गई और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया. 12 जनवरी की शाम को उनका निधन हो गया.'
धूमल ने बताया,'अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कुछ टेस्ट में पता चला कि उसका क्रेटीनाइन काफी ज्यादा था. उसकी किडनी और बाकी अंगों ने काम करना बंद कर दिया. डॉक्टर्स ने काफी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.'
ऐसा रहा सिद्धार्थ का करियर
सिद्धार्थ ने हिमाचल के लिए छह फर्स्ट क्लास मैच खेले थे और 25 विकेट लिए थे. इस सीजन में उन्होंने दो रणजी ट्रॉफी मैच खेले और 12 विकेट चटकाए. उन्होंने 2017-18 के रणजी सीजन से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उनका पहला मैच बंगाल के खिलाफ ही था. उन्होंने छह लिस्ट ए और एक टी20 मैच हिमाचल के लिए खेला.