IND vs NZ: ऋषभ पंत की अच्छी सेहत के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी, कहा- टीम में उसकी...
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले पर कब्जा कर लिया है और इसी के साथ टीम ने सीरीज भी जीत ली है.
Mon - 23 Jan 2023

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले पर कब्जा कर लिया है और इसी के साथ टीम ने सीरीज भी जीत ली है. भारत को अपना आखिरी वनडे मुकाबला इंदौर में खेलना है और टीम यहां पहुंच चुकी है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी यानी की सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे. तीनों खिलाड़ी ऋषभ पंत की अच्छी सेहत के लिए मंदिर पहुंचे थे. पंत के घुटने की हाल ही में सर्जरी हुई है. लीगामेंट सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी चल रही है. ऐसे में उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 6-8 महीने का समय लग सकता है.
इंदौर में की पूजा
तीसरे वनडे से पहले टीम इंदौर पहुंच चुकी है. लेकिन टीम के ये तीनों खिलाड़ी और कुछ सपोर्ट सटाफ महाकालेश्वर मंदिर गए और महाकाल के दर्शन किए. एएनआई से खास बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, पंत की वापसी टीम के लिए बेहद ज्यादा जरूरी है. हमने उनकी सेहत और जल्दी रिकवरी के लिए दुआ की. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं. ऐसे में फाइनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें कि इन खिलाड़ियों ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया.
टीम इंडिया पहले ही तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर चुकी है और उसे आखिरी मैच 24 जनवरी को खेलना है. दूसरे मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की आधी टीम को 15 रन पर ही पवेलियन भेज दिया था. हालांकि जैसे तैसे टीम 108 रन बनाने में कामयाब रही.
पंत को ठीक होने में लगेगा समय
ऋषभ पंत की बात करें तो पंत को अभी अस्पताल से डिस्चार्ज होना है. पंत 2-3 महीनों में अस्पताल में डिस्चार्ज होकर घर जाएंगे जिसके बाद उनकी रिकवरी की शुरुआत होगी. क्योंकि फिजिकली रिकवरी के बाद उन्हें मानसिक तौर पर भी वापसी करनी होगी. इस दौरान वो कई सारे सेशन में भी हिस्सा लेंगे जिसमें फिजियो और बाकी की चीजें शामिल हैं. यहां पंत पहले ही 2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं.