IPL की कहानी! इस शख्स को अमेरिका में आया था आईपीएल का आइडिया, पहले BCCI ने किया था मना फिर ऐसे पलटी बाजी

IPL की कहानी! इस शख्स को अमेरिका में आया था आईपीएल का आइडिया, पहले BCCI ने किया था मना फिर ऐसे पलटी बाजी
ललित मोदी आईपीएल के जनक हैं.

Story Highlights:

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था.

आईपीएल शुरू करने के पीछे ललित मोदी का हाथ था.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने जा रहा है. 2008 से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट आज दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. आईपीएल ने जिस तरह अपनी चमक-दमक, खेल और सितारों की मौजूदगी से पैर पसारे हैं उससे आईपीएल ने खुद  को दुनिया की सबसे बड़ी खेल लीग्स में अपना नाम अव्वल दर्जे की पंक्ति में लिखाया है. इस लीग का दो महीने का अपना विंडो है और उस वक्त पर इंटरनेशनल क्रिकेट थम सा जाता है. क्रिकेट जगत का हर एक सितारा इसमें शामिल होना चाहता है. लेकिन आईपीएल की शुरुआत कैसे हुई थी. किस शख्स के दिमाग में सबसे पहले इसका आइडिया आया था?

आईपीएल के जनक ललित मोदी हैं. 2008 में उनकी वजह से ही यह टूर्नामेंट शुरू हुआ था. लेकिन आईपीएल की कहानी 90 के दशक तक जाती है. हालांकि तब टी20 क्रिकेट नहीं खेला जाता था. ललित मोदी अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए गए थे. वहां पर उन्होंने नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन को देखा जिसकी जबरदस्त फॉलोइंग थी. इसे देखने के बाद वे भारत में भी ऐसा ही कुछ खेलों में शुरू करना चाहते थे. तब वे वनडे क्रिकेट को  फ्रेंचाइज में बांटकर एक लीग शुरू करने की तमन्ना रखते थे. वे चाहते थे कि शहरों के नाम से टीमें हों जिनमें भारतीय और विदेशी क्रिकेटर खेलें. यह मुकाबले दिन-रात में हों और टीवी पर इनका प्रसारण किया जाए. महीने-डेढ़ महीने तक वे इस लीग की अवधि चाहते थे.

ललित मोदी की योजना बीसीसीआई ने नहीं मानी

 

सितंबर 2007 में हुआ आईपीएल का ऐलान

 

मोदी ने अब टी20 लीग के रूप में अपनी पुरानी योजना को मूर्तरूप देना शुरू किया. तब वे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष थे. उन्होंने टी20 लीग को आईपीएल का नाम दिया. आठ शहरों को इसकी प्राथमिक टीमों के लिए चुना गया. इनका स्वामित्व ऑक्शन के जरिए दिया गया. फिर खिलाड़ियों की भी बोली लगी और इसका आइडिया एनबीए से ही लिया गया. 12 सितंबर 2007 को ललित मोदी ने दिल्ली में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, ग्लेन मैक्ग्रा और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे सितारों को साथ लेकर आईपीएल का आधिकारिक ऐलान कर दिया. इसके बाद जो हुआ वह जगजाहिर और इतिहास है.

 

ये भी पढ़ें
IPL 2024: आशीष नेहरा का हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर धमाकेदार खुलासा, बोले- मैंने उसे नहीं रोका क्योंकि...
IPL 2024 के कमेंटेटर्स का ऐलान, हिंदी में 19 तो इंग्लिश में 26 दिग्गज शामिल, ये 5 सितारे पहली बार आएंगे नज़र

Kumar Kushagra Exclusive: भूखे बैठ IPL Auction देखा, 7.20 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने लिया तो झर-झर बहने लगे आंसू, धोनी की तरह धमाल मचाने का है सपना