IND vs WI: अश्विन-जडेजा स्पिन के मददगार हालात में क्यों हुए फेल, कैसे इंग्लिश बल्लेबाजों ने गढ़ में घुसकर धूम मचाई

IND vs WI: अश्विन-जडेजा स्पिन के मददगार हालात में क्यों हुए फेल, कैसे इंग्लिश बल्लेबाजों ने गढ़ में घुसकर धूम मचाई
अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की स्पिन जोड़ी हैदराबाद में इंग्लैंड पर काबू नहीं पा सकी.

Highlights:

IND vs ENG: अश्विन और जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 257 रन खर्च किए.

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में केवल एक मेडन फेंक सके.

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी जोड़ी की भारतीय पिचों पर तूती बोलती है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में दोनों जूझते नजर आए. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चार से अधिक की रन रेट से इन दोनों के सामने 420 रन बना लिए. पहली पारी में दोनों ने छह विकेट लिए थे इसके दम पर भारत ने इंग्लैंड को 246 रन पर आउट कर दिया. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि दोनों दूसरी पारी में ज्यादा घातक होंगे जो कि पिछले 10 सालों में बार-बार देखने को मिला है. लेकिन हुआ इससे उलट. जडेजा ने 34 ओवर फेंके जिनमें केवल एक मेडन था. उनकी गेंदों पर 3.85 की इकॉनमी से 131 रन गए. अश्विन ने 29 ओवर फेंके जिनमें 4.34 की इकॉनमी से 126 रन गए. उन्हें हालांकि तीन विकेट मिले.

 

दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑली पोप ने शानदार स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलकर दोनों को काफी परेशान किया. जडेजा ने हालांकि जॉनी बेयरस्टो को और अश्विन ने बेन स्टोक्स को शानदार गेंद पर पवेलियन भेजा लेकिन पोप को 196 रन की पारी खेलने से रोक नहीं सके. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्वीप और रिवर्स स्वीप के जरिए जब काउंटर अटैक किया तो भारत के पास कोई ‘प्लान बी’ भी नहीं दिखा. भारत ने काफी रक्षात्मक फील्ड लगाई थी जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा. अश्विन और जडेजा बल्लेबाजों को गलती कराने के लिए उकसाने के बजाए गलती होने का इंतजार करते रहे.

 

इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी अश्विन और जडेजा परेशान नहीं कर पाए. नतीजा रहा कि इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बाद वापसी की और शिकंजा कसा.

 

अश्विन-जडेजा टेस्ट की सबसे सफल स्पिन जोड़ी

 

हैदराबाद टेस्ट से पहले अश्विन-जडेजा दोनों ने मिलकर 500 विकेट ले लिए थे और हरभजन सिंह व अनिल कुंबले की जोड़ी से वे एक विकेट पीछे थे. अब दोनों मिलकर 511 विकेट ले चुके हैं और भारतीय गेंदबाजी जोड़ी में टॉप पर हैं. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी मिलकर 1039 विकेट ले चुकी है जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी के नाम 1001 विकेट हैं. श्रीलंका के चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन की जोड़ी ने 895 और वेस्ट इंडीज के कर्टली एम्ब्रॉस और कर्टनी वॉल्श ने 762 विकेट चटकाए थे. इस तरह की सफल बॉलिंग जोड़ी होने के बाद भी भारत इंग्लैंड से पहले टेस्ट में पिछड़ गया.

 

ये भी पढे़ं

AUS vs WI: वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई तो रो पड़े ब्रायन लारा-कार्ल हूपर, आंखों से बहीं आंसू की नदियां, देखिए Video
AUS vs WI: कौन हैं शमार जोसेफ? गांव में न टीवी, न फोन और न इंटरनेट, घर पहुंचने में लगते है 2 दिन, पेड़ काटे, मजदूर-सिक्‍योरिटी गार्ड ऑस्‍ट्रेलिया को दिन में तारे दिखाए
AUS vs WI: वेस्ट इंडीज के कप्तान ने जीत के बाद दिखाई बाइसेप्स, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को 'धमकाया', बोले- निकम्मा और आशाहीन...