RR के खिलाफ RCB की हार तोड़ देगी विराट कोहली का सपना, इस साल भी लौटना पड़ेगा खाली हाथ, लेकिन हो सकता है ये बड़ा उलटफेर

RR के खिलाफ RCB की हार तोड़ देगी विराट कोहली का सपना, इस साल भी लौटना पड़ेगा खाली हाथ, लेकिन हो सकता है ये बड़ा उलटफेर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच आईपीएल का 61वां मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को इस मैच पर हर हाल में कब्जा जमाना होगा. क्योंकि जो टीम हारेगी उसका प्लेऑफ्स में पहुंचने का सपना टूट सकता है. 12 मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ रॉयल्स का नेट रन रेट 0.633 का है. रॉयल्स की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है.

 

वहीं आरसीबी की टीम 11 मैचों में 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है. फाफ डुप्लेसी की टीम का नेट रन रेट -0.345 है. अगर राजस्थान की टीम जीत दर्ज करती है तो टीम प्लेऑफ्स में जगह बना लेगी. और इसके बाद आरसीबी की टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. इसके साथ विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट जाएगा.

 

आरसीबी को जीतने होंगे सभी मुकाबले


दूसरी टीमों के मुकाबले आरसीबी का नेट रन रेट बेहद कम है और टीम हार पचा नहीं सकती. अगर टीम को हार मिली तो टीम 12 मैचों में 10 पॉइंट्स के साथ ही रहेगी. वहीं अगले दो मैचों में जीत भी टीम को अगले स्टेज में नहीं पहुंचा पाएगी.  अगर आरसीबी की टीम इस मैच को मिलाकर अपने दोनों अगले मैच जीत जाती है तो टीम 16 पॉइंट्स पर पहुंच जाएगी. और राजस्थान, हैदराबाद और केकेआर की टीम आरसीबी का पीछा नहीं कर पाएगी क्योंकि इन टीमों के कुल 14 पऑइंट्स ही बनेंगे.

 

ये है पूरा समीकरण


ऐसे में आरसीबी की सीधी टक्कर इसके बाद लखनऊ और मुंबई के साथ होगी. ये दो टीमें भी 16 या उससे ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर सकती हैं. वहीं लिस्ट में पंजाब किंग्स का भी नाम शामिल है. चूंकी मुंबई का अगला मुकाबला लखनऊ के साथ है. ऐसे में सिर्फ एक ही टीम 16 पॉइंट्स को छू पाएगी और इसी के चलते आरसीबी को उम्मीद की किरण नजर आ सकती है.

 

आरसीबी को अपने तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे और ये उम्मीद करनी होगी कि पंजाब, मुंबई और लखनऊ को उनके अगले मुकाबलों में एक में हार मिले. इससे आरसीबी को फायदा मिलेगा. लेकिन अगर आरसीबी की टीम रॉयल्स के खिलाफ हारती है तो फिर राजस्थान, मुंबई और लखनऊ के 14 पॉइंट्स हो जाएंगे. इसके अलावा चेन्नई और गुजरात के भी जिनके पहले ही 15 से ज्यादा पॉइंट्स हैं. ऐसे में आरसीबी के लिए टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा.

 

ये भी पढ़ें:

धोनी को इस हालत में देख टूट सकता है फैंस का दिल, रन लेने के दौरान माही के साथ हुआ ऐसा, VIDEO वायरल

IPL 2023: कौन हैं प्रेरक मांकड़ जिनकी सूझबूझ भरी पारी से जीत के रथ पर सवार हुआ लखनऊ