इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी की आईसीसी (ICC) पहली बार अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC U19 T20 Womens World Cup) का आयोजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस वर्ल्ड कप का आयोजन वैसे तो साल 2021 में ही हो जाना था लेकिन दो बार टलने के बाद अब जाकर इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. पहले जहां इसकी मेजबानी बांग्लादेश को मिली थी वहीं अब ये साउथ अफ्रीका में होगा. 14 जनवरी से 29 जनवरी के बीच सभी मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट के तीनों मुकाबले साउथ अफ्रीका के सेनवेस पार्क, पॉचेफस्ट्रूम, अब्सा पुक ओवल, पॉचेफस्ट्रूम और सहारा विलोमूर पार्क, बेनोनी स्टेडियम्स में खेले जाएंगे.
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का ऐलान साल 2019 में ही हो गया था. ऐसे में पहला एडिशन साल 2021 में खेला जाना था. लेकिन तभी कोरोना आ गया. ऐसे में पूरी दुनिया पर कोविड का प्रकोप आ गया था जिसके चलते इसे रद्द कर दिया गया. जनवरी 2021 में इसे रद्द करने के बाद दिसंबर 2021 के लिए इसे शिफ्ट किया गया था. इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी कह दिया था कि वो इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन टूर्नामेंट को फिर से रद्द कर दिया गया. इसके बाद अंत में इसे मूव कर साल 2023 के लिए फाइनल किया गया.
आईसीसी का बयान
आईसीसी ने उस दौरान मीडिया रिलीज के जरिए इसकी पुष्टि की थी जिसमें वित्तीय एंगल भी जुड़ा था. वहीं पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 के तुरंत बाद इसका आयोजन करना थोड़ा मुश्किल था इसलिए इसे अंत में आईसीसी ने रद्द करने का ही फैसला किया. इसके अलावा ये भी कहा गया था कि कोरोना के चलते टीमों को इस ग्लोबल इवेंट में हिस्सा लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप्स
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और अमेरिका.
ग्रुप बी: इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और रवांडा.
ग्रुप सी: आयरलैंड, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज.
ग्रुप डी: भारत, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड.
अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 फॉर्मेट
फॉर्मेट की बात करें तो 16 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से टॉप 3 टीमें अगले राउंड में जाएंगी जो सुपर सिक्स होगा. इसके बाद 12 टीमों को 6-6 की दो ग्रुप्स में बांट दिया जाएगा. ग्रुप 1 में जहां ग्रुप ए और ग्रुप डी की टॉप तीन टीमें होंगी. वहीं ग्रुप 2 में ग्रुप बी और ग्रुप सी की टॉप तीन टीमें होंगी. वहीं ग्रुप 1 और गॅुप 2 की टॉप 2 टीमें नॉकआउट राउंड के लिए जाएंगी और दोनों के बीचे सेमीफाइनल खेला जाएगा. जबकि दोनों में से जो जीतेगा वो फाइनल खेलेगा.