'मैं बाबर को पसंद नहीं करता तो गद्दार...', पाकिस्तानी कप्तान को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

'मैं बाबर को पसंद नहीं करता तो गद्दार...', पाकिस्तानी कप्तान को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?
बाबर आजम

Highlights:

पाकिस्तान की टीम को लगातार मिली तीन हारबाबर आजम पर बरसे पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी

भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम के लिए पहली दो जीत के बाद से कुछ भी सही नहीं जा रहा है. भारत से हार मिलने के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान (Pakistan Cricket) टीम को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बार से चारों तरफ बाबर आजम (Babar Azam) और उनकी टीम पाकिस्तान को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में बाबर आजम को लेकर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने अब बड़ा बयान दे डाला है.

 

लोग मुझे गद्दार समझने लगे 

 

अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों सहित सभी फैंस का दिल टूट सा गया है. इसके बाद चारों तरफ पाकिस्तान क्रिकेट पर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. जिस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने ARY स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मैने एक साल पहले ही अपने चैनल पर कहा था कि बाबर आजम बहुत ही शानदार बल्लेबाज है. लेकिन उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. जैसे विराट कोहली ने जबसे कप्तानी छोड़ी है. उसके बाद से वह शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहा है. इस तरह बाबर के प्रदर्शन में भी निखार आ सकता है.

 

 

बासित ने आगे कहा कि सभी जानते हैं कि जब मैंने ये बात कही थी. उस समय सोशल मीडिया में मुझे क्या नहीं कहा गया. मेरे बारे में बोला गया कि अगर आप बाबर आजम को पसंद नहीं करते तो आप गद्दार हैं.

 

बाबर ने कप्तानी पर क्या कहा ?

 

वहीं अफगानिस्तान से हार के बाद बाबर आजम से जब कप्तानी का दबाव बल्लेबाजी पर पूछा गया तो बाबर ने कहा था कि जहां तक कप्तानी का सवाल है. मेरे ऊपर कप्तानी का दबाव मेरी बल्लेबाजी पर नहीं आता है. मैं बस बैटिंग में भी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं. अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय टीम के लिए बेहद बुरी खबर, हार्दिक पंड्या एक नहीं बल्कि और इतने मुकाबलों से रहेंगे बाहर, ठीक होने में लगेगा इतना समय

World Cup 2023: भारत के इस क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को मुफ्त में मिलेगी कोलड्रिंक और पॉपकॉर्न, इस तारीख को है टीम इंडिया का मैच