पाकिस्तान क्रिकेट अपने तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान ने अब तक कई महान तेज गेंदबाजों को पैदा किया जिसमें वकार यूनिस, इमरान खान, शोएब अख्तर और वर्तमान में हारिस रऊफ का नाम शामिल है. ये गेंदबाज काफी अलग तरह की ट्रेनिंग करते हैं जिसकी बदौलत ये दुनिया के बड़े बल्लेबाजों को खूब तंग करते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भारतीय बल्लेबाजों को लगातार तंग कर रहे थे लेकिन अंत में विराट ने उनका तोड़ निकाल लिया और खूब धुनाई की. लेकिन अब रऊफ ने अपनी डाइट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हारिस ने बताया कि वो अपनी पेस को बढ़ाने के लिए एक दिन के 24 अंडे खाया करते थे.
दिन के 24 अंडे
एक इंटरव्यू में हारिस रऊफ ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, मैं अपनी गेंदबाजी में पेस बढ़ाने के लिए एक दिन के 24 अंडे खाया करता था. मुझे ये डाइट प्लान आकीब जावेद ने दिया था. वो मुझे सुबह, दोपहर और रात के खाने में 8-8 अंडे खाने के लिए कहते थे. जब मैं पहली बार अकादमी पहुंचा था तो मैंने ढेर सारे अंडे के क्रेट देखे. ऐसे में मुझे लगा कि, मैं कोई अकादमी नहीं बल्कि पोल्ट्री फॉर्म आ चुका है.
बता दें कि आकीब जावेद पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं. ऐसे में रऊफ को लेकर उनका कहना है कि वो टेस्ट टीम के लायक नहीं हुए हैं. उन्हें अभी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए. रऊफ को यहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन वो चोटिल हो गए थे. ऐसे में वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए. रऊफ 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में विराट के जरिए मारे गए छक्के ने उनके होश उड़ा दिए थे. ऐसे में इस छक्के पर भी इस गेंदबाज ने अब बड़ा बयान दिया है.
अब नहीं कर पाएंगे विराट ऐसा
एक इंटरव्यू में हारिस ने कहा कि, जो कोई भी क्रिकेट जानता है वह जानता है कि विराट किस तरह के खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब वह शॉट खेला है, मुझे नहीं लगता कि वह फिर से ऐसा कर सकते हैं. ऐसे शॉट काफी दुर्लभ हैं. उनकी टाइमिंग एकदम सही थी और छक्का लग गया. जहां तक उस खास मैच की बात है तो विराट ने 53 गेंदों में 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे. भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी आठ गेंदों में 28 रन चाहिए थे जब कोहली ने हारिस रऊफ को दो शानदार छक्के जड़कर खेल को भारत की ओर मोड़ दिया.