आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता सस्पेंड कर दी है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने तुरंत प्रभाव से यह कार्रवाई की है. आईसीसी की यह कार्रवाई वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के तुरंत बाद आई है. यह कदम श्रीलंका क्रिकेट में राजनीतिक व सरकारी दखल के चलते उठाया गया है. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'आईसीसी बोर्ड की आज (10 नवंबर) को मीटिंग हुई और माना कि श्रीलंका क्रिकेट ने एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन किया है. विशेष रूप से वह स्वायत्त रहकर काम नहीं कर पा रहा और यह तय नहीं कर पाया कि उसके संचालन, प्रशासन और नियमन में सरकारी दखल न हो. इस निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड आने वाले समय में तय करेगा.'
श्रीलंका का वर्ल्ड कप 2023 में खेल काफी खराब रहा था. भारत के खिलाफ तो टीम 56 रन पर आउट हो गई थी. टीम नौ में से दो ही मैच जीत सकी और उसका अंक तालिका में सबसे नीचे की दो टीमों में रहना तय है. इससे यह टीम 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी हो सकती है. वर्ल्ड कप में नाकामी के बाद श्रीलंका क्रिकेट में काफी बवाल हुआ. श्रीलंका की संसद में इस मसले पर काफी हंगामा हुआ और राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. श्रीलंका की संसद ने 9 नवंबर को इसे बर्खास्त करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था. इसे सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिला.
संसद में श्रीलंका क्रिकेट को हटाने का प्रस्ताव पारित
चीफ सेलेक्टर ने लगाए थे साजिश के आरोप
वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर टीम के मुख्य चयनकर्ता प्रमोदया विक्रमसिंघे ने आरोप लगाया कि इसके पीछे बाहरी साजिश है. खराब प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विक्रमसिंघे ने कहा, ‘मुझे दो दिन का समय दीजिए. फिर सब कुछ बता दूंगा. यह बाहरी साजिश का परिणाम है. मैं बहुत दुखी हूं. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं.’
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड का ऐलान, जानिए कौन-कौन खिलाड़ी चुने गए
पाकिस्तान नहीं जाएगा सेमीफाइनल, ICC को भी यकीन, भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच का स्पेशल Video से किया ऐलान
वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, 7 दिन में खत्म हो गया था इंटरनेशनल करियर, ऑस्ट्रेलिया के सामने किया था डेब्यू