IPL 2024: 'अगर वो 30 के पार है तो मैंने 33 की उम्र में वर्ल्ड कप जीता था', दिग्गज क्रिकेटर बोला- भारतीय टीम में शामिल होने का हकदार है पंजाब का बल्लेबाज

IPL 2024: 'अगर वो 30 के पार है तो मैंने 33 की उम्र में वर्ल्ड कप जीता था', दिग्गज क्रिकेटर बोला- भारतीय टीम में शामिल होने का हकदार है पंजाब का बल्लेबाज
कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह, टीम को जीत दिलाने के बाद खिलाड़ियों संग जश्न मनाते शशांक सिंह

Story Highlights:

Harbhajan on Shashank Singh: हरभजन सिंह ने पंजाब के बैटर शशांक सिंह का समर्थन किया है

Harbhajan on Shashank Singh: हरभजन ने कहा कि शशांक रेडी प्रोडक्ट हैं और वर्ल्ड कप के बाद सेलेक्टर्स उन्हें मौका दे सकते हैं

Harbhajan on Shashank Singh: आईपीएल 2024 सीजन ने ये साबित कर दिया कि आने वाले समय में और बड़े स्कोर और बल्लेबाजों का कहर देखने को मिलेगा. बल्लेबाजों के लिए ये सीजन बेहद स्पेशल साबित हुआ है. कोई भी टीम 200 से कम का स्कोर अगर बना रही है तो ये बेहद आम स्कोर माना जा रहा है. इस आईपीएल में अब तक 36 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है. ऐसे में टूर्नामेंट में अनकैप्ड खिलाड़ियों का अलग जलवा देखने को मिल रहा है. युवा चेहरे जैसे रियान पराग, अभिषेक शर्मा अलग फॉर्म में हैं. दोनों अगर ऐसे ही खेलते गए तो वो दिन दूर नहीं जब इन्हें टीम इंडिया के भीतर चुना जा सकता है.

शशांक ने साल 2024 सीजन में लगाई आग


लेकिन इस बीच जिस एक खिलाड़ी ने सभी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो पंजाब किंग्स के शशांक सिंह हैं. शशांक सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से ये साबित कर दिया कि पंजाब ने भले ही गलती से उन्हें अपनी टीम में लिया था लेकिन अब फ्रेंचाइजी उन्हें कभी बाहर नहीं कर पाएगी. पंजाब किंग्स की टीम भले ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है. लेकिन शशांक ने अपनी बल्लेबाजी से काफी कुछ साबित किया है.

भज्जी ने किया शशांक का सपोर्ट


छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज को नीलामी में नाम के कंफ्यूजन के चलते टीम के भीतर ले लिया था. अंत में टीम के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था और शशांक की पंजाब में एंट्री हो गई. इसके बाद गुजरात के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 61 रन ठोके और फिर 28 गेंद पर 68 रन बनाए. इस पारी में इस बल्लेबाज ने 8 छक्के लगाए. शशांक सिंह की बल्लेबाजी की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 12 मैचों में 168.42 की स्ट्राइक रेट से कुल 352 रन ठोके. शशांक पंजाब की तरफ से आईपीएल 2024 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

भज्जी ने आगे कहा कि धोनी को देखिए वो 42 साल के हैं और अभी भी चेन्नई के लिए खेल रहे हैं. आपको बस अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा. शशांक पूरी तरह तैयार हैं. अगर उन्हें मौका मिला तो वो कमाल दिखा सकते हैं. वर्ल्ड कप के बाद सेलेक्टर्स उन्हें किसी सीरीज में चुन सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Team India Head Coach: कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह? एक ऑस्ट्रेलियाई समेत ये तीन दिग्गज तगड़े दावेदार

IPL 2024: 'बैट से मारूंगा, नीचे बैठ जा', विराट कोहली को आया ऋषभ पंत पर गुस्सा, मैच के दौरान कर रहे थे डिस्टर्ब, VIDEO

T20 World Cup 2024: आईपीएल खेलने के चक्कर में....टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को मिली इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की चेतावनी