सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 के मुकाबले पर बारिश के गहरे बादल मंडरा रहे हैं. बारिश की वजह से इस मैच के टॉस में देरी हुई है. सात बजे टॉस का समय होता है लेकिन साढ़े सात तक भी ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में आशंका मंडराने लगी है कि कहीं मैच धुल न जाए. हैदराबाद में आगे भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. अगर SRH vs GT मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तो पॉइंट्स टेबल में उठापटक देखने को मिल सकती है. साथ ही प्लेऑफ की रेस पर भी असर पड़ेगा.
हैदराबाद के अभी 12 मैचों से 14 अंक है. गुजरात से मुकाबला धुला तो उसके 13 मैचों से 15 अंक हो जाएंगे. इससे वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगा. उसके हाथ में एक मैच बचा है इसे जीतने पर उसके 17 अंक हो जाएंगे. मैच धुलने पर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली की नेट रन रेट चेन्नई और बेंगलुरु से आगे नहीं जा पाएगी. वहीं लखनऊ की नेट रन रेट की इतनी खराब है कि वह मुंबई को आखिरी मैच में 300 रन से हरा दे तो भी वे चेन्नई-आरसीबी से आगे नहीं जाएगा. अभी ये टीमें गणितीय आधार पर रेस का हिस्सा हैं.
हैदराबाद का टॉप-2 मुश्किल में होगा!
SRH vs GT मैच धुला तो RCB-CSK का क्या होगा
हैदराबाद-गुजरात के धुलने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स मैच पर भी असर देखने को मिलेगा. अभी सीएसके 13 मैच में 14 अंक के साथ तीसरे और आरसीबी 12 अंक के साथ छठे नंबर पर है. हैदराबाद-गुजरात मैच के सफाए के बाद चेन्नई के पास आखिरी मैच जीतकर तीसरे नंबर पर जाने का मौका रहेगा. हालांकि उसे उम्मीद करनी होगी कि हैदराबाद आखिरी मुकाबला हार जाए. आरसीबी की बात करें तो उसे खास नुकसान नहीं होगा. उसे तो आखिरी मैच में चेन्नई को हराना ही होगा.
ये भी पढ़ें
'धोनी आए और बोले मैं कप्तानों की मीटिंग में नहीं जा रहा', ऋतुराज गायकवाड़ के CSK का कप्तान बनने पर हैरानीभरा नया खुलासा
RCB vs CSK मुकाबले पर मौसम विभाग ने दी चिंताजनक अपडेट, मैच वाले दिन के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए क्या है इसका मतलब