उमरान मलिक को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद पर भड़के पंजाब के कोच, कहा- अगर विश्वास नहीं है तो अच्छा यही होगा कि...

उमरान मलिक को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद पर भड़के पंजाब के कोच, कहा- अगर विश्वास नहीं है तो अच्छा यही होगा कि...

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है और अब तक टीम कुछ खास नहीं कर पाई है. पॉइंट्स टेबल में टीम फिलहाल 9वें पायदान पर है. टीम को 7 मुकाबलों में अब तक सिर्फ 2 जीत मिली है. ऐसे में अगर टीम को प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को अपने बाकी बचे हर मुकाबले जीतने होंगे. सनराइजर्स की कमान एडम मार्करम के हाथों में है. पिछले मुकाबले में टीम को अपने घर पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन टीम के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स के कोच ने अब इस गेंदबाज को लेकर हैदराबाद पर ताना कसा है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने उमरान मलिक को लेकर चिंता जताई है. शुरुआती मैचों में इस गेंदबाज ने कुछ रन लुटाए थे. ऐसे में टीम अब इस गेंदबाज को मैचों से बाहर रख रही है. दिल्ली के खिलाफ उमरान को सिर्फ दो ओवर मिले जिसमें उन्होंने 14 रन दिए और 1 विकेट लिया.

उमरान नहीं खिला सकते तो बल्लेबाज ले आओ टीम में: जाफर

 

बता दें कि पिछले एडिशन में उमरान मलिक ने हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इसी के बलबूते उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी. तेज गेंदबाज को लिमिटेड ओवर में मौका मिला था. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 अप्रैल को मुकाबला खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

बेल्जियम जाने वाली फेक खबर पर बिफरा मुंबई इंडियंस का तेज गेंदबाज, कहा- तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए, अपने फायदा के लिए...

टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, ऋषभ पंत पहुंचे NCA, रिकवरी पर शेयर की ये खास तस्वीर