बेल्जियम जाने वाली फेक खबर पर बिफरा मुंबई इंडियंस का तेज गेंदबाज, कहा- तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए, अपने फायदा के लिए...

बेल्जियम जाने वाली फेक खबर पर बिफरा मुंबई इंडियंस का तेज गेंदबाज, कहा- तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए, अपने फायदा के लिए...

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल की सबसे सफल टीम है और टीम ने सबसे ज्यादा खिताब पर भी कब्जा किया है. लेकिन पिछले सीजन से ये टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. टीम को पिछली रात हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस को 55 रन से हार मिली. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में था. हार के अलावा टीम से अंदर बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी काफी चिंता बढ़ा दी है. आर्चर की फिटनेस की दिक्कत सीजन के शुरुआत से ही चल रही है.

 

 

 

हालांकि मंगलवार को ये रिपोर्ट आई थी कि आर्चर मुंबई इंडियंस का कैंप छोड़कर कोहनी की एक छोटी से सर्जरी के लिए बेल्जियम गए हैं. आर्चर की कोहनी उन्हें काफी लंबे समय से तंग कर रही है. इसी के चलते न वो अपनी नेशनल टीम और न ही फ्रेंचाइज क्रिकेट खेल पा रहे हैं. कहा जा रहा है कि आर्चर एशेज में हिस्सा लेंगे लेकिन इस चोट ने अब सेलेक्टर्स को भी चिंता में डाल दिया है. लेकिन अब आर्चर ने बेल्जियम जाने को लेकर फैलाई गई फेक खबरों पर फैंस और पत्रकारों की क्लास लगाई है.

 

जब मुंबई की टीम गुजरात के साथ खेल रही थी तब ये खबर फैलाई गई कि आर्चर इस सर्जरी के लिए बेल्जियम पहुंचे हैं. आर्चर ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 22 अप्रैल को खेला था और उस दौरान ही वो दिक्कत में लग रहे हैं. आर्चर ने इस मैच में पूरे 4 ओवर फेंके थे और 42 रन देकर 1 विकेट लिया था. मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन के बगैर खेल रही है.

 

भड़के जोफ्रा


अब जोफ्रा ने ट्वीट कर कहा कि, बिना किसी जानकारी और सच्चाई के कोई खबर लिखना पागलपन है. जो भी रिपोर्टर है उसे शर्म आनी चाहिए. एक खिलाड़ी पहले ही परेशान है और खुद के फायदे के लिए तुम उसे और परेशान कर रहे हो. तुम जैसे लोग ही दिक्कत हैं.

 

बता दें कि मुंबई इंडियंस को जोफ्रा से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन टीम के लिए वो ज्यादा खास नहीं कर पाए और ज्यादातर समय बाहर ही रहे. अब तक मुंबई ने 7 मुकाबलों में 3 जीते हैं और 4 गंवाए हैं. टीम को अपना अगला मुकाबला 30 अप्रैल को राजस्थान के साथ खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, ऋषभ पंत पहुंचे NCA, रिकवरी पर शेयर की ये खास तस्वीर

Rohit Sharma : 5 सालों से IPL में खामोश पड़ा रोहित शर्मा का बल्ला, क्या अब लेना चाहिए ब्रेक? आंकड़े देते गवाही!