टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले तीन मैचों की आखिरी टी20 सीरीज खेलने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मैदान में उतरी. मोहाली में खेले जाने वाले पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) भी सामने आ गई है. जिसमें वही यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली, जिसके बारे में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से ठीक एक दिन पहले राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. हालांकि मैच से ठीक पहले दाहिनी कमर में दर्द हुआ, जिसके चलते वह नहीं खेल सके.
भारत का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें चार मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है तो एक मैच बेनतीजा रहा है. यानि अफगानिस्तान की टीम अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ एक भी टी20 मैच में जीत नहीं दर्ज कर सकी है. इस लिहाज से टीम इंडिया का पलड़ा काफी भरी नजर आ रहा है. भारत के लिए पहले टी20 मैच में विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते नहीं खेल सके हैं. वह सीरीज के दूसरे और तीसरे टी20 मैच में खेलते नजर आएंगे. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी सीधे आईपीएल 2024 सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से टी20 क्रिकेट खेलेंगे. जबकि इस बीच भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें :-