IND vs AFG:टीम इंडिया के खिलाफ जल्‍दी खेलने के लिए क्‍यों बेसब्र हैं अफगान टीम? सुपर 8 की टक्‍कर से पहले कोच का खुलासा, बताया-मैच से पहले भारत पर कैसे बढ़ा दबाव

 IND vs AFG:टीम इंडिया के खिलाफ जल्‍दी खेलने के लिए क्‍यों बेसब्र हैं अफगान टीम? सुपर 8 की टक्‍कर से पहले कोच का खुलासा, बताया-मैच से पहले भारत पर कैसे बढ़ा दबाव
भारत के खिलाफ मैच से पहले विकेट का निरीक्षण करते जोनाथन ट्रॉट

Story Highlights:

IND vs AFG: अफगान कोच का मानना है कि भारत पर दबाव बढ़ गया है.

IND vs AFG: दिन के खेल में मजबूत है अफगान टीम

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का सुपर 8 मैच खेला जाएगा. अफगानिस्‍तान की टीम भारत के खिलाफ जल्‍दी से ये मुकाबला खेलने के लिए बेसब्र है. जिस पीछे खास वजह भी है. अफगान टीम आखिर क्‍यों चाहती है कि ये मुकाबला जल्‍दी हो जाए, इसका खुलासा अफगान हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैच से ठीक पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में किया.

जोनाथन ट्रॉट का मानना ​​है कि उनकी टीम दिन के खेल काफी ज्‍यादा मजबूत है और उन्हें उम्मीद है कि अफगान टीम अपने पहले सुपर 8 मुकाबले में भारत के खिलाफ परिस्थितियों का बेहतर तरीके से सामना करेगी. दरअसल इस मैच के लिए जो पिच बनाई गई है, वो उनके गेंदबाजों के अनुकूल है, जो थोड़ा टर्निंग ट्रैक है. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज ने कहा- 

दिन के खेल हमारे लिए अधिक अनुकूल हैं.  इसलिए दिन के खेल में भारत के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. जाहिर है कि वे पसंदीदा टीमों में से एक हैं और जाहिर है कि इससे भारत पर दबाव बढ़ गया है.

 

 

...और उम्मीद है कि हमें अंडरडॉग के रूप में देखा जा सकता, लेकिन मैं अंडरडॉग नहीं मानता और भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 

अफगानिस्‍तान टी20 फॉर्मेट में एक मजबूत टीम है. दुनिया की सभी बड़ी टीमें उससे सावधान रहती हैं और ट्रॉट का मानना है कि उनके खिलाड़ी पूरी दुनिया में लीग खेलते हैं, जिसका एडवांटेज हैं और उन्‍होंने दूसरा सबसे बड़ा एडवांटेज माना कि उनके खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं तो उससे वो भारतीय प्‍लेयर्स के ना सिर्फ खेल, बल्कि उनके तौर तरीकों को भी जानते हैं. जिससे फायदा मिलेगा.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

SA vs USA: साउथ अफ्रीका का T20 World Cup 2024 में सबसे बड़ा कमाल, 2009 के बाद पहली बार बना ये रिकॉर्ड