IND vs AFG : अफगानिस्तान के सामने कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI, इरफ़ान पठान ने यशस्वी और सिराज को रखा बाहर, जानें किसे दिया मौका ?

IND vs AFG : अफगानिस्तान के सामने कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI, इरफ़ान पठान ने यशस्वी और सिराज को रखा बाहर, जानें किसे दिया मौका ?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs AFG, Team India Playing XI :भारत-अफगानिस्तान के बीच 20 जून को होगा मुकाबला

IND vs AFG, Team India Playing XI :इरफान पठान ने अपनी टीम में धुरंधर खिलाड़ी को दिया मौका

IND vs AFG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद सुपर-आठ के लिए मंच तैयार हो चुका है. जिसमें टीम इंडिया का सामना पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से होना है. इस मैच के लिए भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. टीम इंडिया अब अमेरिका से उड़ान भरकर वेस्टइंडीज के बरबाडोस पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. ऐसे में भारत के पहले सुपर-आठ मैच को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. जिस पर इरफ़ान पठान ने अपनी टीम सबके सामने रखी है.

स्टार स्पोर्ट्स पर भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी. जिसमें यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को बाहर रखा. जबकि सिराज से ज्यादा वरीयता तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को दी है. इरफ़ान ने ओपनिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को बरकरार रखा है. जबकि इसके बाद नंबर तीन पर ऋषभ पंत की खेलते नजर आएंगे.

इरफ़ान ने किया सिर्फ एक बदलाव 


वहीं मध्यक्रम में इरफ़ान ने ज्यादा बदलाव नहीं किया और सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या उनकी टीम में बने हुए हैं. इरफ़ान ने वेस्टइंडीज की ड्राई पिच को देखते हुए बस एक बदलाव किया और सिराज की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया है. जिससे टीम इंडिया दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ खेलती नजर आ सकती है. जबकि तीन स्पिनर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को शामिल किया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : बाबर आजम को क्या अब छोड़ देनी चाहिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी? शाहिद अफरीदी ने कहा - उसकी किस्मत है जो…

Team India Head Coach : गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले BCCI के सामने रखी बड़ी डिमांड, टीम पर पूरा कंट्रोल तो ठीक लेकिन ये क्या मांग लिया!

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया