IND vs AUS: जितेश शर्मा ने लगाया ऐसा करारा शॉट, अंपायर को जाकर लगी गेंद, सबकी सांसें अटकीं

IND vs AUS: जितेश शर्मा ने लगाया ऐसा करारा शॉट, अंपायर को जाकर लगी गेंद, सबकी सांसें अटकीं
जितेश शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में एक शॉट खेला जो अंपायर को लगा.

Highlights:

जितेश शर्मा ने रायपुर टी20 इंटरनेशनल में 35 रन की धमाकेदार पारी खेली.

जितेश शर्मा का शॉट अंपायर केएल पद्मनाभन को जाकर लगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान जितेश शर्मा के एक शॉट ने अंपायर की जान सांसत में डाल दी. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने फुल टॉस गेंद पर सामने की तरफ शॉट लगाया जो सीधा अंपायर केएल अनंतपद्मनाभन से जाकर टकराया. हालांकि गेंद उनके हाथों पर लगी इससे कोई मुश्किल नहीं हुई. बॉलिंग करा रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस ग्रीन ने फौरन अंपायर का हाल जाना. अनंतपद्मनाभन ने कहा कि वह ठीक हैं. यह घटना भारतीय पारी के 15वें ओवर में हुई. रायपुर में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया. उसकी ओर से रिंकू सिंह ने 46 और जितेश शर्मा ने 35 रन की पारियां खेलीं.

 

15वां ओवर फेंक रहे ग्रीन की दूसरी गेंद पर जितेश ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा. अगली गेंद बॉलर ने फुल टॉस डाल दी. इस पर भारतीय बल्लेबाज ने सामने की तरफ शॉट खेला जो बॉलर के हाथों के पास से तेजी से गुजरा और अंपायर की तरफ चला गया. अंपायर कुछ समझ पाते तब तक गेंद उनके पास थी. गेंद उनकी छाती के पास गई और उन्होंने हाथों को आगे करते हुए चोट से बचने की कोशिश की. वे इसमें कामयाब रहे. अगर गेंद उन्हें लग जाती तो मुश्किल हो सकती थी. अंपायर ने फौरन हाथ से इशारा कर बताया कि वह ठीक हैं और उन्हें चोट नहीं लगी है.

 

 

 

 

रिंकू-जितेश की धमाकेदार पार्टनरशिप

 

इस घटना के बाद अगली गेंद पर जितेश ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का हासिल किया. इस ओवर से भारत को 14 रन मिले. जितेश 19 गेंद में एक चौके व तीन छक्के से 35 रन बनाने के बाद पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. उनके जाने के बाद भारतीय पारी ढह गई. उन्होंने रिंकू के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की जो 38 गेंद में हुई. रिंकू ने 29 गेंद में चार चौके व दो छक्के की मदद से 46 रन बनाए. आखिरी 10 गेंद में टीम इंडिया के पांच विकेट गिर गए. इससे स्कोर 200 के आसपास नहीं जा सका. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वार्शिस ने 40 रन देकर सबसे ज्यादा तीन शिकार किए. इस मैच से डेब्यू करने वाले ग्रीन ने चार ओवर में 36 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं मिला.

 

ये भी पढ़ें

अर्जुन तेंदुलकर का कोहराम, विकेटों का लगाया 'चौका', गोवा को 232 रन की दिलाई धमाकेदार जीत
SRH ने जिसे नाकाबिल समझ किया रिलीज, उसी ने 14 चौके-8 छक्के से ठोके 144 रन, जम्मू एंड कश्मीर को मिली 182 रन की जीत
11 छक्के, 11 चौके, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले क्रिकेटर की विध्वंसक बैटिंग, ठोका आतिशी शतक फिर भी उमेश यादव की टीम से मिली शिकस्त