ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए अच्छी खबर है. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी तरह फिट हो गए हैं और वे टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने फिटनेस घोषित कर दिया है. श्रेयस अय्यर अब दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध हैं. अभी यह देखना होगा कि क्या उन्हें दिल्ली टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं. अगर वे टीम में आते हैं तो वे सूर्यकुमार यादव की जगह ले सकते हैं. सूर्या ने नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था. वे अय्यर के कवर के तौर पर ही टीम इंडिया में खेले थे. सूर्यकुमार यादव अपने डेब्यू टेस्ट में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. वे आठ रन बना सके थे.
श्रेयस की पीठ में चोट थी. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही चोट लग गई थी. इसके चलते वे उस सीरीज से बाहर हो गए थे. उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकडेमी जाना पड़ा. लेकिन तब भी श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के पहले दो मैचों के लिए चुना गया था. मगर वे नागपुर टेस्ट तक फिट नहीं हो पाए थे. एनसीए में वे रिहैब में रहे. नागपुर में मिडिल ऑर्डर में उनकी कमी भारत को खली थी. श्रेयस स्पिन अच्छे से खेलते हैं. ऐसे में स्पिन की मददगार पिचों पर उनकी जगह लेने के लिए सूर्या को चुना गया था. अब जब श्रेयस ठीक हो गए तो उनकी वापसी तय है.