IND vs AUS: 8 विकेटों के साथ दहाड़े लायन, भारत की दूसरी पारी 163 पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 76 रन

IND vs AUS: 8 विकेटों के साथ दहाड़े लायन, भारत की दूसरी पारी 163 पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 76 रन

जिस बात का डर था वही हुआ और इंदौर टेस्ट (Indore Test) के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी सिर्फ 163 रन पर ढेर हो गई. भारत की पूरी टीम सिर्फ 60.3 ओवरों में ही पवेलियन लौट गई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी पर नाथन लायन की दहाड़ भारी पड़ी और इस गेंदबाज ने अकेले दम पर भारत (IND vs AUS) के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर भारत के बाकी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए.  भारत की पहली पारी के 109 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दूसरे दिन 197 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम 88 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. इसके बाद क्रीज पर टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए लेकिन सबकुछ पहली पारी जैसा ही रहा और टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फिर बिखर गया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पूरी टीम ऑलआउट हो गई. विराट- रोहित- अय्यर सभी बल्लेबाज फेल रहे लेकिन दूसरे छोर से सिर्फ पुजारा का बल्ला चला और इस बल्लेबाज ने अपने अर्धशतक पूरा किया और 59 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन से स्पिनर्स की मदद करने वाली इंदौर की पिच ने दूसरे दिन भी वही खेल दिखाया जिसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन का दूसरा दिन जलवा देखने को मिला.

 

 


88 रन की लीड पर था ऑस्ट्रेलिया

 

इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 156 रन बना डाले थे. इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए इसी स्कोर से पारी को आगे बढाने क्रीज पर कैमरन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब मैदान में उतरे. जबकि भारत के लिए तीसरे दिन की पहली सफलता अश्विन ने दिलाई. 186 रन के स्कोर पर अश्विन ने अपने जाल में हैंड्सकॉम्ब को फंसाया और ऑस्ट्रेलिया को उनके रूप में दूसरे दिन का पहला जबकि पारी का 5वां झटका लगा. इस तरह 186 के स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम उमेश यादव की तेज रफ्तार गेंदों से बिखर गया.

 

 

 

11 रन के भीतर गिरे 6 विकेट

 

5 विकेट गिरने के बाद रोहित ने उमेश यादव को गेंद थमाई और आते ही उन्होंने सबसे पहले कैमरन ग्रीन को एलबीडबल्यू किया जो 57 गेंद में दो चौके से 21 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद उमेश ने मिचेल स्टार्क (1) और टॉड मर्फी (0) को क्लीन बोल्ड किया. जबकि दूसरे छोर पर अश्विन ने भी विकेट निकाले. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रनों पर सिमट गई. इस तरह देखा जाए तो 186 रन पर 5वां विकेट गिरने के बाद से 197 रन के स्कोर तक यानि 11 रन के भीतर उनके 6 विकेट गिरे और ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम हो गया.

 

लायन की दहाड़


नाथन लायन ने अकेले दम पर ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों का खेल खत्म कर दिया. पुजारा के 59 रन के अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम पाया और आधी टीम 113 रन पवेलियन लौट गई. टीम का पहला विकेट ही 15 रन पर गिरा जब शुभमन गिल सिर्फ 5 रन पर चलते बने. इसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. अब क्रीज पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी थी. लेकिन पहली पारी की तरह विराट इस बार भी lbw हुए और उनका विकेट मैथ्यू कुनहेमैन ने लिया. विराट 13 रन पर चलते बने. पवेलियन लौटते वक्त विराट को ये मलाल था कि उन्होंने गलत शॉट खेला.

 

एक छोर से पुजारा क्रीज पर डटे थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते चले गए. रवींद्र जडेजा 7 रन, श्रेयस अय्यर 26 रन, श्रीकर भरत 3, आर अश्विन 16 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा और अक्षर पटेल कुछ समय तक क्रीज पर बने रहे लेकिन स्टीव स्मिथ के लाजवाब कैच ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पुजारा 59 रन पर आउट हो गए. अब टीम के पास कोई बल्लेबाज नहीं बचा था. उमेश यादव बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चलते बने. आखिरी जोड़ी यानी की अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने कुछ और रन की लीड दिलाने की कोशिश की लेकिन लायन की गेंद पर सिराज ने क्रीज से बाहर निकलकर गलती कर दी. लायन की गेंद पर सिराज क्लीन बोल्ड हो गए. और इस तरह भारत की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई. पहली पारी में अक्षर पटेल की गलती के चलते सिराज रन आउट हुए थे जबकि दूसरी पारी में सिराज की गलती के चलते अक्षर को भी पवेलियन लौटना पड़ा.

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अकेले नाथन लायन ने भारत के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं मिचेल स्टार्क को 1 विकेट और मैथ्यू कुनहेमैन को 1 विकेट मिला.

 

ये भी पढ़ें: 

'थोड़ा देख बॉल कहां लग रहा है', बीच मैच में रवींद्र जडेजा को पड़ी गाली, रोहित शर्मा ने सुनाई खरी- खोटी, VIDEO

WPL 2023, Mumbai Indians Full Squad : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस में कौन-कौन है शामिल, जानें पूरी टीम और शेड्यूल