IND vs BAN: बल्ले से जूझ रहे विराट कोहली किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, बैटिंग कोच ने मैच से पहले खोला राज

IND vs BAN: बल्ले से जूझ रहे विराट कोहली किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, बैटिंग कोच ने मैच से पहले खोला राज
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रम राठौर, ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs BAN: टीम इंडिया के बैटिंग कोच विराट की फॉर्म से चिंतित हैंIND vs BAN: विक्रम राठौर ने कहा कि फिलहाल बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं होगा

क्या विराट कोहली को टीम इंडिया के लिए आगे के मैचों में भी ओपनिंग करनी चाहिए. क्रिकेट एक्सपर्ट के लिए ये सवाल अब काफी बड़ा बन चुका है. पूर्व भारतीय कप्तान के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप उनके करियर का अब तक सबसे खराब वर्ल्ड कप साबित हो रहा है. आईसीसी टूर्नामेंट्स के 6 एडिशन के 31 मैचों में विराट ने कुल 1170 रन बनाए हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैचों में विराट ने सिर्फ 29 रन बनाए हैं जिसमें एक गोल्डन डक भी शामिल है.

आईपीएल 2024 में धांसू बल्लेबाजी करने वाले और 15 पारी में 741 रन ठोकने वाले विराट कोहली से टूर्नामेंट से पहले काफी ज्यादा उम्मीदें की जा रही थीं. लेकिन कोहली ओपनर के तौर पर अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. कोहली के अलावा रोहित भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं.

विराट की खराब फॉर्म से चिंतित हूं: राठौर

 

राठौर ने यहां कोहली की खराब फॉर्म को लेकर भी कहा और बताया कि ये उनके लिए चैलेंज है. इससे टीम के बाकी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिला है. मैं खुश तो नहीं हूं. मैं चाहता हूं कि विराट और ज्यादा रन बनाएं. लेकिन उनके लिए चैलेंजिंग है. हालांकि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज रन बना रहे हैं. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने के बाद टीम इंडिया 24 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टकराएगी. भारतीय टीम धांसू फॉर्म में है और अब तक टीम को एक भी मैच में हार नहीं मिली है.

 

ये भी पढ़ें :- 

WI vs USA: मुश्किल से पहुंचा स्‍टेडियम, फिर मचाया कोहराम, वेस्‍टइंडीज की जीत के हीरो ने बताया मैच से पहले क्‍या हुआ था

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे