IND vs BAN: भारत के खिलाफ सिर्फ 1 विकेट और शाकिब अल हसन बन जाएंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

IND vs BAN: भारत के खिलाफ सिर्फ 1 विकेट और शाकिब अल हसन बन जाएंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
मैच के दौरान फील्डिंग करते शाकिब अल हसन

Story Highlights:

IND vs BAN: शाकिब अल हसन के पास इतिहास बनाने का मौकाIND vs BAN: शाकिब टी20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे

दिग्गज बांग्लादेशी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन शनिवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 मैच में भारत के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में सुपर 8 राउंड के ग्रुप 1 मैच के दौरान शाकिब के पास इतिहास रचने और टी20 विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनने का मौका होगा. 37 साल के ऑलराउंडर ने  अब तक खेले गए टी20 विश्व कप के सभी नौ एडिशन में खेलने वाले दो खिलाड़ियों में से एक हैं. शाकिब ने 41 मैचों में 49 विकेट अपने नाम किए हैं. वह गेंदबाजी में अर्धशतक पूरा करने से एक विकेट दूर हैं. टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शाकिब के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 34 मैचों में 39 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 31 मैचों में 38 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं, जबकि वानिंदु हसरंगा ने सिर्फ 19 मैचों में 37 बल्लेबाजों को आउट किया है.

टी20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट


शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 49
शाहिद अफ़रीदी (पाकिस्तान) - 39
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 38
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 37
सईद अजमल (पाकिस्तान) - 36

मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 में शाकिब ने चार पारियों में दो विकेट लिए हैं और वह शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई वाली टीम के लिए अहम खिलाड़ी होंगे.

 

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट


टिम साउदी (न्यूजीलैंड) - 164
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 148
राशिद खान (अफगानिस्तान) - 147
इश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) - 138
मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) - 127

 

25 साल स्पिनर ने गुरुवार को बारबाडोस में भारत के खिलाफ खेले गए आखिरी सुपर 8 मैच में तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

WI vs USA: मुश्किल से पहुंचा स्‍टेडियम, फिर मचाया कोहराम, वेस्‍टइंडीज की जीत के हीरो ने बताया मैच से पहले क्‍या हुआ था

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे