IND vs BAN: IPL पीछे छोड़ हार्दिक पंड्या ने बल्ले से दिया आलोचकों को करारा जवाब, बांग्लादेश के गेंदबाजों का बनाया मजाक

IND vs BAN: IPL पीछे छोड़ हार्दिक पंड्या ने बल्ले से दिया आलोचकों को करारा जवाब, बांग्लादेश के गेंदबाजों का बनाया मजाक
वॉर्म अप में बांग्लादेश के खिलाफ शॉट खेलते हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने वॉर्म अप मुकाबले में बल्ले से कमाल कर दिया

Hardik Pandya: पंड्या ने 23 गेंद पर 40 रन ठोके

Hardik Pandya: टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल की खराब फॉर्म, मुंबई इंडियंस की कप्तानी और फैंस का चिढ़ाना पीछे छोड़ बांग्लादेश के खिलाफ पहले वॉर्म अप मुकाबले में कमाल कर दिया है. इस बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली जिसे देख पुराने पंड्या की याद आ गई. हार्दिक ने 23 गेंद पर नाबाद 40 रन ठोके. पंड्या की बदौलत टीम इंडिया 5 विकेट गंवा 182 रन बनाने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

पंड्या ने दिखाया अपने बल्ले का टैलेंट


शिवम दुबे जहां मिडिल ऑर्डर में संघर्ष कर रहे थे. वहीं दूसरे छोर से पंड्या अपने बल्ले से लगातार बड़े शॉट्स लगा रहे थे. पंड्या ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 40 रन बनाए. इस तरह भारत ने 186 रन का टारगेट दिया.  वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब जाकर पंड्या को टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया है. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ ही पंड्या गेंद रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

 

हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी में अलग रंग में नजर आ रहे थे. पंड्या ने स्पिनर्स को खूब अटैक किया और अलग अलग तरह के शॉट्स खेले. पंड्या ने फाइनल ओवर में भी बल्ले से हुंकार भरी और टीम के स्कोर को 182 रन तक पहुंचा दिया. बता दें कि पंड्या ने भी अपनी आखिरी टी20 पारी विदेशी जमीन पर ही खेली थी. इस बल्लेबाज ने एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ ये पारी खेली थी. पंड्या ने उस मैच में 33 गेंद पर 63 रन ठोके थे. ऐसे में वॉर्म अप मुकाबले में धमाका करने के बाद एक बात तो साफ है कि पंड्या को ढेर सारा आत्मविश्वास हासिल हुआ है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN: ऋषभ पंत ने वॉर्म- अप मुकाबले में शाकिब अल हसन की निकाली हेकड़ी, जड़े तीन धमाकेदार छक्के, VIDEO

T20WC 2024: बाबर आजम ने विराट कोहली के जिगरी दोस्त को दिए रिटायरमेंट के संकेत, VIDEO में किया बड़ा खुलासा

T20 WC 2024: कब और कहां देखें टी20 वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, भारत में किस समय होगा टेलीकास्ट और कौन करेगा परफॉर्म, पूरी जानकारी