IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि रोहित शर्मा इस गेंदबाज का प्रदर्शन देख रह गए दंग, कहा- इसे जब जब खिलाया...

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि रोहित शर्मा इस गेंदबाज का प्रदर्शन देख रह गए दंग, कहा- इसे जब जब खिलाया...
फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों को समझाते रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 60 रन से हरा दिया

IND vs BAN: जीत के हीरो पंत, पंड्या और अर्शदीप रहे

भारत ने बांग्लादेश को पहले वॉर्म अप मुकाबले में 60 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी और फिर कमाल की गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश की टीम को धूल चटा दी. टीम इंडिया के लिए ये जीत टूर्नामेंट से पहले खुद के आत्मविश्वास और ज्यादा ऊंचा करने के लिए बेहद अहम थी. वहीं उन खिलाड़ियों को भी टेस्ट करना जरूरी था जिनपर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है. भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 182 रन ठोके. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट गंवा 122 रन ही बना पाई.

जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान गदगद दिखे. रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा कि जिस तरह से मैच में चीजें हुईं, उससे मैं काफी ज्यादा खुश हूं. हम जो चाहते थे मैच में वही हुआ. जैसा मैंने टॉस के दौरान कहा था यहां के कंडीशन को भांपना जरूरी है. नया वेन्यू है. नया मैदान है और नई ड्रॉप इन पिच है. ऐसे में खिलाड़ियों को इन सब चीजों से वाकिफ होना होगा.

अर्शदीप को बताया टैलेंटेड


रोहित शर्मा ने नंबर 3 पर पंत की बल्लेबाजी को लेकर भी कहा. रोहित ने कहा कि मैं उसे मौका देना चाहता था. जिस तरह से हमारी बल्लेबाजी यूनिट है उससे हमने ज्यादा भी कमाल नहीं किया है. गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा किया. सभी खुश हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को लेकर रोहित ने कहा कि उन्हें जो भी मैच मिले हैं उन्होंने अपनी स्किल दिखाई है. उनके पास डेथ ओवरों में धांसू स्किल्स हैं. और हमने आज ये देखा. उन्होंने काफी कमाल की गेंदबाजी की. उनकी गेंदें भी काफी ज्यादा स्विंग हुई. हमारे पास 15 अच्छे खिलाड़ी हैं. हमें बस कंडीशन और कॉम्बिनेशन को देखकर आगे चलना होगा.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN: ऋषभ पंत ने वॉर्म- अप मुकाबले में शाकिब अल हसन की निकाली हेकड़ी, जड़े तीन धमाकेदार छक्के, VIDEO

T20WC 2024: बाबर आजम ने विराट कोहली के जिगरी दोस्त को दिए रिटायरमेंट के संकेत, VIDEO में किया बड़ा खुलासा

T20 WC 2024: कब और कहां देखें टी20 वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, भारत में किस समय होगा टेलीकास्ट और कौन करेगा परफॉर्म, पूरी जानकारी