IND vs BAN: पंत- पंड्या का बल्ले से धमाका तो अर्शदीप की स्विंग में नाचे बांग्लादेशी, भारत ने 60 रन से जीता वॉर्म- अप मुकाबला

IND vs BAN: पंत- पंड्या का बल्ले से धमाका तो अर्शदीप की स्विंग में नाचे बांग्लादेशी, भारत ने 60 रन से जीता वॉर्म- अप मुकाबला
बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले के दौरान एक दूसरे के साथ मजाक करते ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल

Story Highlights:

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को पहले वॉर्म अप मुकाबले में हरा दिया है

IND vs BAN: मैच के हीरो ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या रहे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले टीम इंडिया ने अपनी ताकत दिखाई है. भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को पहले वॉर्म अप मुकाबले में 60 रन से मात दे दी है. भारत की तरफ से जीते के हीरो ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या रहे. ऋषभ पंत ने नाबाद 53 रन ठोके. वहीं पंड्या ने 23 गेंद पर नाबाद 40 रन ठोके. भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 182 रन ठोके. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम रन ही बना पाई. भारत को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है.

 

अब क्रीज पर आईपीएल में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया में मौका पाने वाले शिवम दुबे. दुबे हालांकि सेट नहीं हो पा रहे थे. उन्हें कई बार जीवनदान भी मिले. लेकिन अंत में वो 16 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर से सूर्य ने अच्छी पारी खेली लेकिन वो भी 18 गेंद पर 31 रन ठोक चलते बने. अंत में सारा कमार आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप रहने वाले हार्दिक पंड्या ने किया. पंड्या ने 23 गेंद पर 40 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहकर टीम के स्कोर को 182 रन तक पहुंचा दिया.

 

बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, महमूदुल्लाह और तनवीर इस्लाम को 1 विकेट मिला.

 

बांग्लादेश की टीम ने टेके घुटने

 

बांग्लादेश की पारी की बात करें तो अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमरह ने गेंदबाजी में शुरुआत. अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवरों से ही अपनी स्विंग से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया. इसका नतीजा ये रहा कि सौम्या सरकार बिना खाता खोले ही अर्शदीप सिंह का शिकार हो गए. अब क्रीज पर लिटन दास आए लेकिन 7 के कुल स्कोर पर अर्शदीप ने उन्हे भी क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.

 

दो विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की टीम मैच में वापसी करने की सोच ही रही थी कि मोहम्मद सिराज ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. टीम का टॉप ऑर्डर बिखर चुका था. क्रीज पर अब तंजिद हसन और तौहीद ह्रदय थे. दोनों ने टीम को किसी तरह 39 रन तक पहुंचाया लेकिन ह्रदय अक्षर पटेल की गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद ही टीम को 5वां झटका लगा जब तंजिद हसन को हार्दिक पंड्या ने चलता कर दिया. 41 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.

 

अब क्रीज पर शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह आए. दोनों ने अच्छे से बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों का सामना किया. अंत में गेंदें कम और रन ज्यादा थे. टीम को 33 गेंद पर 99 रन ठोकने थे. ये दोनों बल्लेबाज पूरी तरह क्रीज पर जम चुके थे. 16 ओवरों में बांग्लादेश की टीम ने 97 रन बना लिए थे और टीम को अभी भी 24 गेंद पर 86 रन ठोकने थे. जीत बांग्लादेश की टीम से दूर थी लेकिन भारतीय गेंदबाज भी अब विकेट नहीं ले पा रहे थे. लेकिन तभी 19वें ओवर में कमाल हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने शाकिब अल हसन के रूप में टीम को अहम सफलता दिलाई. शाकिब 33 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए और टीम को छठा झटका लगा. टीम को अब जीत के लिए 8 गेंद पर 67 रन बनाने थे कीज पर मेहदी हसन आए. लेकिन शिवम दुबे की गेंद पर अक्षर पटेल ने कमाल का कैच लेकर रिषद हसन को आउट कर दिया. इससे पहले महमूदुल्लाह 40 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो चुके थे. बांग्लादेश को इसके तुरंत बाद दुबे ने लगातार दूसरी गेंद पर दूसरा झटका दिया और टीम के लिए 8वां विकेट लिया. जाकिर अली बिना खाता खोल ही आउट हो गए. और अंत में भारत ने इस मैच पर 60 रन से कब्जा कर लिया. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या 1, अक्षर पटेल 1 और शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए. बांग्लादेश की पूरी टीम 9 विकेट गंवा 20 ओवरों में 122 रन ही बना पाई.
 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN: ऋषभ पंत ने वॉर्म- अप मुकाबले में शाकिब अल हसन की निकाली हेकड़ी, जड़े तीन धमाकेदार छक्के, VIDEO

T20WC 2024: बाबर आजम ने विराट कोहली के जिगरी दोस्त को दिए रिटायरमेंट के संकेत, VIDEO में किया बड़ा खुलासा

T20 WC 2024: कब और कहां देखें टी20 वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, भारत में किस समय होगा टेलीकास्ट और कौन करेगा परफॉर्म, पूरी जानकारी