IND vs BAN : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का सामना अब बांग्लादेश की टीम से एंटीगा के मैदान में होना है.इसके लिए अभी तक रंग में नजर नहीं आने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले विंडीज दिग्गज ब्रायन लारा ने रोहित और विराट को चेतावनी देते हुए बांग्लादेश के एक गेंदबाज से सावधान रहने की सलाह दे डाली.
ब्रायन लारा ने क्या कहा ?
विराट कोहली और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी को लेकर ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
ब्रायन लारा ने आगे कहा,
भारत ओपनिंग साझेदारी को लेकर बहुत चिंतित है और वे बांग्लादेश के खिलाफ़ इसे पूरी तरह से ठीक करने का काम करना चाहेंगे. मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश अब भारत के लिए कोई ख़तरा बनने जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-