भारत और बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में शनिवार को आमने सामने होगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर है. इस टूर्नामेंट में अजेय भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन से अपना पहला सुपर 8 मैच जीता था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम की नजर बड़े मुकाबलों से पहले अपनी खामियों को भी सुधारने पर होगी. वहीं बांग्लादेश को अपने पहले सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 28 रन से हार का सामना करना पड़ा.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) : रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, जैकर अली अनिक, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, रिशाद हुसैन, महमूदुल्लाह
वेदर रिपोर्ट: Weather.com के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से दोहपर दो बजे के बीच तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. बारिश की आशंका 18-24 फीसदी के आसपास है, जिसका मतलब है कि बारिश के कारण कुछ बाधा देखने को मिल सकती हैं, लेकिन इतनी ज्यादा नहीं कि मैच धुल जाए.
IND vs BAN की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 22 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर होगी. वहीं लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
ये भी पढ़ें :-