IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पास बड़े मुकाम को हासिल करने का मौका, पाकिस्तान के क्लब में दर्ज होगा नाम

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पास बड़े मुकाम को हासिल करने का मौका, पाकिस्तान के क्लब में दर्ज होगा नाम
भारत के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली

Highlights:

IND vs BAN : 19 सितंबर से शुरू होगी भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज

IND vs BAN : भारत के पास इतिहास रचने का मौका

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है. इसके लिए टेस्ट टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने इकट्ठा होकर चेन्नई के मैदान में अभ्यास शुरू कर दिया है. ऐसे में भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान के बड़े मुकाम को हासिल करने का मौका है. टीम इंडिया अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहेल टेस्ट मैच में जीत हासिल करती हैं तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा कारनामा पहली बार होगा.

 

भारत के पास इतिहास रचने का मौका 


दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के नाम अभी तक कुल 579 मुकाबले दर्ज हैं. जिसमें टेस्ट टीम इंडिया अभी तक 178 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि भारत को इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा भारत ने 222 टेस्ट मैच ड्रॉ खेले और एक मैच टाई रहा है. इस लिहाज से टीम इंडिया अगर चेन्नई के मैदान में होने वाले पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को मात देती है तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया के जीते हुए टेस्ट मैचों की संख्या का आंकड़ा हारे हुए टेस्ट मैचों से अधिक हो जाएगा.


पाकिस्तान के क्लब में शामिल होगा भारत 


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ चार ही देश ऐसे हैं. जिनके नाम हारने से ज्यादा जीते हुए टेस्ट मैच दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 866 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 414 जीत तो 232 हार दर्ज है. इसके बाद इंग्लैंड के नाम कुल 1077 टेस्ट मैचों में 397 जीत और 325 हार शामिल हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका के नाम 466 टेस्ट मैचों इमं 179 जीत और 161 हार दर्ज हैं. जबकि पाकिस्तान के नाम 458 मैचों में 148 जीत और 144 हार दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर का बड़ा बयान, स्‍टीव स्मिथ के साथ टक्‍कर की बात सुन बढ़ जाएगा पारा

साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज का भारत के लिए 'डेब्‍यू', बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले टीम से जुड़े, रोहित शर्मा-गौतम गंभीर ने ली क्‍लास

'इतना गुस्‍सा कैसे करते हो', पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने वायरल सेलिब्रेशन को लेकर नवदीप सिंह से पूछा गजब का सवाल, गोल्‍ड मेडलिस्‍ट के लिए जमीन पर बैठ गए, Video