IND vs ENG: जो रूट और रॉबिंसन की मजबूत साझेदारी से इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर ढेर, दूसरे दिन 51 रन के भीतर रवींद्र जडेजा ने अकेले चटका डाले 3 विकेट

IND vs ENG: जो रूट और रॉबिंसन की मजबूत साझेदारी से इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर ढेर, दूसरे दिन 51 रन के भीतर रवींद्र जडेजा ने अकेले चटका डाले 3 विकेट
रवींद्र जडेजा और जो रूट

Story Highlights:

IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर ढेर हो गई

IND vs ENG: भारत की तरफ से दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने बचे हुए तीनों बल्लेबाजों का विकेट लिया

IND VS ENG: जो रूट और ओली रॉबिंसन के बीच 102 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड (England) की टीम 353 रन पर ढेर हो गई. दूसरे दिन भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और अंग्रेजों के बचे हुए तीनों विकेट पर कब्जा किया. जडेजा ने ओली रॉबिंसन, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन को पवेलियन भेज इंग्लैंड को 353 रन पर रोक दिया. जो रूट (Joe Root) 274 गेंद पर अंत तक 122 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी ने 7 विकेट गंवाकर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया था. और 15 ओवरों के भीतर ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए.  भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो टीम ने पहले दिन 7 विकेट और दूसरे दिन 3 विकेट निकाले. मोहम्मद सिराज ने 2, डेब्यूटेंट आकाश दीप ने 3 विकेट, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 4 विकेट और आर अश्विन ने 1 विकेट लिया.

 

आकाश दीप का धमाकेदार प्रदर्शन


भारत की तरफ से अंग्रेजों को शुरुआती झटके देने में सबसे अहम योगदान आकाश दीप का रहा. इस गेंदबाज ने टीम के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया और तीन अहम विकेट चटकाए. 12वें ओवर तक टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी और तीनों विकेट ही आकाश ने लिए. आकाश ने बेन डकेट, जैक क्रॉली और ओली पोप को आउट किया. इसके बाद अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल किया. दोनों ने जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज 112 रन के कुल स्कोर पर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था. 

 

ये भी पढ़ें:

WPL 2024: पिता हैं ऑटो चालक, बेटी ने नारियल से बनाया बैट, केरल बाढ़ में बहा घर, जानें कौन हैं सजीवन सजना जिन्होंने सिर्फ 1 गेंद पर लूट ली महफिल

IND vs ENG सीरीज के बीच दिल दहलाने वाली खबर, बीच मैदान पर भारतीय क्रिकेटर की मौत, 34 साल के खिलाड़ी के साथ मैदान पर हुआ ऐसा

WPL 2024 : 1 गेंद और 5 रन के रोमांच में सजीवन ने सिक्स लगाकर Mumbai Indians को दिलाई धांसू जीत, दिल्ली को आखिरी गेंद पर मिली हार