IND vs ENG सीरीज के बीच दिल दहलाने वाली खबर, बीच मैदान पर भारतीय क्रिकेटर की मौत, 34 साल के खिलाड़ी के साथ मैदान पर हुआ ऐसा

IND vs ENG सीरीज के बीच दिल दहलाने वाली खबर, बीच मैदान पर भारतीय क्रिकेटर की मौत, 34 साल के खिलाड़ी के साथ मैदान पर हुआ ऐसा
के होयसला

Highlights:

Indian Cricketer Dies: भारतीय क्रिकेटर के होयसला की मौत हो गई है

Indian Cricketer Dies: के होयसला कर्नाटक के क्रिकेटर हैं और हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हो गई

Indian Cricketer Dies: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के मैदान पर चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. लेकिन इस बीच डोमेस्टिक से बेहद बुरी खबर आ रही है. भारतीय क्रिकेट और फैंस के लिए ये दिल दहला देने वाली खबर है क्योंकि बीच मैदान पर भारतीय क्रिकेटर ने दम तोड़ दिया. हम कर्नाटक के क्रिकेटर के होयसला की बात कर रहे हैं. इस क्रिकेटर की मौत मैदान पर हार्ट अटैक आने से हुई है. दरअसल बेंगलुरु में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में ये हादसा उस वक्त हुआ जब होयसला फील्डिंग के दौरान बीच मैदान पर गिर गए. मैदान पर गिरते ही साथ खिलाड़ी होयसाला के पास पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर गए.

 

जश्न मनाने के दौरान आया हार्ट अटैक


लेकिन 34 साल के क्रिकेटर ने अंत में दम तोड़ दिया. बता दें कि होयसला तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे जब उनके साथ ये हादसा हुआ. रिपोर्ट में बताया गया है कि खिलाड़ियों के साथ होयसला भी जश्न मना रहे थे लेकिन इस बीच अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया. बता दें कि होयसला के जाने से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.

 

 

 

होयसाला को जब उनके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे जब डॉक्टर ने पूरी जांच की लेकिन किसी भी तरह क्रिकेटर की जान नहीं बच सकी. बता दें कि 34 साल की उम्र में होयसला एक टैलेंटेड क्रिकेटर थे. वो अंडर 25 कैटेगरी भी खेल चुके थे और शिवमोग्गा लायंस टीम के साथ कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी हिस्सा ले चुके थे.

 

स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट


बता दें कि होयसाला की मौत की खबर के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू ने भी दुख जताया और कहा कि एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान कर्नाटक के उभरते क्रिकेटर, तेज गेंदबाज के. होयसला के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. युवाओं की हृदय गति रुकने की हालिया घटनाएं स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व और हृदय स्वास्थ्य के बारे में सतर्क रहने की जरूरत को रेखांकित करती हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2024 Opening Ceremony: शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन ने बिखेरा ग्लैमर का रंग, देखिए Videos

IND vs ENG: टीम इंडिया के साथ अंपायर ने की बड़ी गड़बड़ी! जो रूट ने फायदा उठाकर ठोक दिया शतक
IND vs ENG, Akash Deep : आकाश दीप डेब्यू मैच खेलने के बाद हुए इमोशनल, 3 विकेट लेने के बाद कहा - पिता और भाई को खोने के बाद…